अन्य

संस्कृति द स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर, संस्कृति द स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अंकुर व दक्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हुआ। दिनांक 18 अक्टूबर को कक्षा नर्सरी से पाचवी तक के विद्यार्थियो ने भारतीय सरकारों पर आधारित कार्यक्रम संस्कार सार प्रस्तुत किया था। तत्पश्चात उसी थीम को आगे बढ़ाते हुए संस्कारों से बनने वाले व्यक्तित्व निर्माण पर आधारित कार्यक्रम आकार दिनांक 19 अक्टूबर को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने शिक्षाविद माननीय नीरज भदोतिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ मंगलाचरण की मंगल ध्वनि से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गुरु के संस्कारों पर आधारित लघु नाटिका आकृति प्रस्तुत किया गया। ज्ञानोदय कार्यक्रम आकृति से प्रेरणा पाकर ज्ञान की वंदना को प्रदर्शित किया गया। अंग्रेजी नाटक ट्विलाइट में संस्कारों से प्रदत आकार से महान बनने वाली हस्तियां सुधा मूर्ति विवेकानद ए.पी. जो अब्दुल कलाम सरीखे महान लोगों के जीवन परिचय से रूबरू करवाया। खेल क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का वर्णन ट्रायम्फ समूह नृत्य में किया गया।

सरदार वल्लभभाई पटेल, रतन टाटा अमिताभ बच्चन व प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के प्रेरणा पर आधारित कार्यक्रम नक्शे कदम प्रस्तुत किया गया। भारतीय शास्त्रीय संगीत व पाश्चात्य संगीत पर आधारित कार्यक्रम स्वराग की शानदार प्रस्तुति दी गई। भारत की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को समूह नृत्य ग्लोरी द्वारा दिखाया गया जिसमें सभी ने शानदार प्रस्तुति दी। नारी सशक्तिकरण पर आधारित प्रोग्राम सिद्धा को बेहद सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विद्यार्थियों के शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री नीरज भदोतिया ने वार्षिक दिवस के सभी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के योगदान भागीदारी व कड़ी मेहनत को सराहा,

विद्यालय के हैड बॉय भव्यांश शर्मा व विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. त्यागी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अभिभावकों को विद्यालय की आगामी योजनाओं से अवगत कराया। सभी को दीपोत्सव की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की सांस्कृतिक सचिव अनीशा जौहरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया