अन्य

आईसीयू में बनवाया आयुष्मान कार्ड पीड़ित परिवार को मिली राहत किसने किया यह कार्य जानने के लिए क्लिक करें

संवाद:- दानिश उमरी

आगरा। नर सेवा नारायन सेवा का अनुसरण करते हुए आगरा के समाजसेवी नरेश पारस कहीं न कहीं ज़रूरतमन्द लोगों की मदद करते नज़र आ जाएंगे। बुधवार की रात भी एक ऐसा वाक्या सामने आया जहाँ। पीड़ित परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। जिसके अभाव में समय पर चिकित्सा सुविधा मिलना सम्भव नहीं ही पा रहा था।

गरीब महिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी। परिवार का सारा पैसा खर्च हो गया। परिजनों के पास रोने के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसे में रात में सूचना मिलने पर बिना समय गंवाए समाजसेवी नरेश पारस ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाले मित्र के पुत्र प्रांशु गोयल के साथ अस्पताल के आईसीयू में ही लैपटॉप और बायोमेट्रिक मशीन से बीमार महिला का ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाया।

अब इस महिला का पांच लाख रुपये तक का अस्पताल में निशुल्क इलाज हो सकेगा। अस्पताल का भी सकारात्मक सहयोग रहा। इस सार्थक कार्य के बाद पीड़ित परिजनों धन्यवाद दिया।

इस बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के बाद बहुत अच्छा लगा। मैं फिर किसी की परेशानी में काम आ सका।ये मेरी खुश नसीबी है।