अन्य

दीपावली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बिगाडने पर की जायेगी सख्त कार्यवाही: भावना गर्ग

सफाई,पानी,बिजली,चिकित्सा,सुरक्षा प्रबंध,रोड लाईटें,अग्नि शामन,अतिक्रमण,शराब समय तक बिक्री होगी

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग के कक्ष में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अनेक विभागो के प्रतिनिधियो के साथ संयुक्त मीटिंग को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग ने कहा कि आगामी दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए हम सबको संयुक्त प्रयास करके त्यौहार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रसन्नता पूर्व मनाना है।भावना गर्ग ने सफाई के उचित प्रबंध,पशु पकडने,रोशनी व लाईटे चालू करवाने, पानी की सुचारू आपूर्ति,पटाखे रात्रि दस बजे बाद जलाने पर प्रतिबंध,शराब पीकर हुडदंग मचाने वालो पर कार्यवाही,अतिक्रमणो पर कार्यवाही,व्यापारियो से कचरा मार्ग में नही फैलाने,डस्ट बिन रखने आदि की अपील की।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने राजकीय मोइनिया इस्लामिया विद्यालय के बाहर,ब्यावर रोड की राजकीय पृथ्वीराज चौहान मार्ग,हजारी बाग,रेल्वे चिकित्सालय,डी.ए.वी कालेज,सब्जी व फल मण्डी,एचएमटी टाउन शिप,एचएमटी फक्ट्री,सुभाष नगर आर ओबी,डेयरी फाटक आरओबी का कार्य शीध्र करवाने,गंज कचरा डिपो,खाईलैण्ड बाजार,ऐलिवेटेड रोड की गर्डरो को शीध्र उचित स्थान पर रखवाने,व्यापारियो को यूजर र्चाजेस के नाम पर नोटिस देकर परेशानी नही करने की मांग की।महासंघ के संरक्षक ओम प्रकाश टांक ने पृथ्वीराज मार्ग व खाईलैण्ड मार्केट की व्यवस्था सुधारने,लीलाराम सीरनानी ने यूजर चार्जेस के नाम पर व्यापारियो को परेशान करना बन्द करने की मांग की।राजेन्द्र मूरजानी ने नगर निगम द्वारा डस्ट बिन प्रदान करवाने की मांग की गई।आदर्श नगर के संरक्षक अनिल मित्तल ने शहर के समस्त क्षेत्रो पर अभय कमान्ड केन्द्र के माध्यम से उचित देखरेख करवाकर सुरक्षा के उचित प्रबंध करवाने की मांग की।महासंघ के प्रतिनिधियो ने ध्वनि विस्तर यंत्रो और पटाखो के छोडने की रात्रि दस बजे बाद सख्त कार्यवाही ओर शराबियो द्वारा मार्ग में हडदंग मचाने पर सख्त कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर व्यापारियो और अन्य प्रतिष्ठानो पर सबको डस्टबिन रखने की महासंघ की ओर से अपील की गई।