अन्य

भगवत कृपा से ही मानव को किसी भी जीव की सेवा का अवसर मिलता है

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । भगवत कृपा से ही किसी भी मानव को किसी जीव की सेवा का अवसर मिलता है।उपरोक्त विचार श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक और जय अम्बे सेवा समिति के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित वृद्व आश्रम के भवन में बाल मेले,श्री अजमेर व्यापारिक महांसघ के पदाधिकारियो के अभिनन्दन और भामशाहों के अभिनन्दन कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपेन विचार व्यक्त करते हुए कही।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अम्बे सेवा समिति के संस्थापक के.क.े खन्ना के कार्यकाल से बाजारो में चन्दा एकत्रित करने से वर्तमान में कालीचरणदास खण्डेलवाल को राजस्थान सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा पिछले माह सेवा के क्षेत्र में राजस्थान का श्रेष्ठ वृद्व आश्रम व कल्याण आश्रम द्योषित करते हुए सम्मानित किये जाने,कोविड -19,लाक डाउन में,गौ शालाओ में,गौ धन में लम्बी रोग के समय,छात्रवृति,कन्या विवाह में सहयोग,बीमारियो में सहयोग,रसद सामग्री वितरण,वरिष्ठ नागरिको को हरिद्वारा तीर्थ यात्रा पर निःशुल्क यात्रा करवाने आदि महासंघ के व अम्बे सेवा समिति के मुख्य संरक्षक व अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल के नेतृत्व में करवाने की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा का लाभ भी प्रभु की कृपा से प्रारब्ध और पिछले जन्मो के कर्म के अनुसार ही सौभगयशाली को मिलने की बात अपने विचार व्यक्त करते हुए की।इस अवसर पर भामाशाह पुष्पेन्द्र गुप्ता,श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी,अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी,महासंघ के सलाहकार व श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकान्त बाल्दी का समिति की ओर से सचिव धनश्याम काबरा,कोषाध्यक्ष जे.एन शर्मा,सुभाष चान्दना एवं अन्य ने माल्यार्पण करके,साफा पहनाकर,शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चों की अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाकर पुरूस्कृत करवाने व स्वेटर वितरण के साथ उनके साथ आतिष बाजी के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।अम्बे सेवा समिति के मैनेजर अमित शर्मा एवं आश्रम में भोजन बनाने वाली महिला को भी अतिथियो के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सिटीजन्स काउंन्सिल के सचिव दीन बंधु चौघरी,श्री मती सावित्री खण्डेलवाल,सुभाष काबरा आदि भी उपस्थित थे।