नियमित रूप से कचरा देर तक मार्ग कचरे से बन्द
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज द्वारा जिलाधीश अंशदीप व आयुक्त सुशील कुमार से सफाई की मांग
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी व उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में नगर निगम और जिला प्रशासन के विरूद्व रोष व्यक्त करते हुए बताया है कि गंज गोदाम के बाहर बने कचरा डिपो से सांयकाल तक कचरा नही उठाया जाता है इससे पूरा सोनी जी की नसिया से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जाने वाले मार्ग में कचरा पडा रहता हे और मार्ग अवरूद्व रहता हे बााजर में व आस पास के क्षेत्र में गंदगी व बदबू से व्यापारियों एवं आम नागरिके को परेशानी का सामना करना पडता है।इस कारण अनेक बार देर रात्रि एवं अगले दिन तक कचरा मार्ग को अवरूद्व करके पडा रहता है जिसमें आवारा पशु उसे फैलाते रहते है।ताराचन्द लालवानी,रामचन्द तोलानी,राजेन्द्र सिंह चीनी,गोविन्द लालवानी,भागचन्द दौलतानी,रामचन्द तोलानी,दिनेश कुमार टांक,राकेश जैन,पुखराज जंगम आदि ने बताया कि महासंघ द्वारा पूर्व में भी नगर निगम के जमादार, सफाई निरीक्षक,स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी,उपायुक्त सीता वर्मा,आयुक्त नगर निगम सुशील कुमार,अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग,जिलाधीश अंशदीप को नियमित रूप् से शिकायतो के बावजूद व्यवस्थाओ में सुधार नही करवाया जा रहा है।