अन्य

तपस्विनी रूबी जैन की वरघोड़ा सम्मान शोभा यात्रा रविवार को

आगरा ।जैन उपवास की महिमा में चार चांद लगाने वाली लगातार 112 दिनों तक केवल जल ग्रहण कर उपवास करने वाली दयालबाग निवासिनी रूबी जैन की तपस्या का सम्मान करने के लिए शोभायात्रा ( वरघोड़ा), रविवार 30 अक्टूबर को जैन मुनि राष्ट्र संत नेपाल केसरी डॉक्टर मणिभद्र जी, साध्वी सुमनिशा श्री जी एवम साध्वी वैराग्य निधि के सानिध्य में प्रातः 8:00 बजे बैनीसिंह स्कूल, बालूगंज से चलकर प्रात: 9:00 बजे वल्लभ नगर स्थित जैन उपाश्रय श्री वासुपूज्य ‘जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जैनाचार्य विजय वल्लभ मार्ग वल्लभ नगर, बालूगंज, पहुँचेगी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आगरा नगर के महापौर नवीन जैन भी उपस्थित रहेंगे।इसके उपरांत एक धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र ,साध्वी वैराग्य निधि ,साध्वी सुमनिशा श्री, जैन उपवास की महिमा का वर्णन करेंगे।तपस्विनी रूबी जैन लाला रमणीक कुमार जैन एण्ड सन्स परिवार से ताल्लुक रखती है एवम पूर्व में भी अनेक बार उपवास की तपस्या की है।