अन्य

नवीन हॉल के निर्माण और नवीन साज-सज्जा संग समाजसेवियों ने समाज को पुनः समर्पित किया अग्रवन

ताकि मांगलिक कार्यक्रमों से चलती रहे गौ-सेवा..

नवीन हॉल के निर्माण और नवीन साज-सज्जा संग समाजसेवियों ने समाज को पुनः समर्पित किया अग्रवन

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर एवं श्री गौशाला सोसाइटी वाटर वर्क्स चौराहा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम नवीन हॉल के निर्माण और नवीन साज-सज्जा संग समाजसेवियों ने समाज के मांगलिक कार्यों के लिए अग्रवन को पुनः समर्पित कर दिया ताकि अग्रवन की आय से गौशाला में पल रहे गोवंश की सेवा आजीवन जारी रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल, उपाध्यक्ष प्रथम हरीशंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वितीय ओंकार नाथ गोयल, महासचिव दिलीप कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष अनूप गोयल, सह सचिव अशोक अग्रवाल, अंकेक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, संजय बंसल, राकेश मोहन और चंद्रेश गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


नवीन हॉल एवं नवीन साज-सज्जा के साथ अग्रवन समाज को समर्पित करते अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल, कोषाध्यक्ष अनूप गोयल, राकेश मोहन एवं अन्य

गौ सेवा है मुख्य मकसद
इस मौके पर अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल ने बताया कि अग्रवन को नवीन और भव्य स्वरूप प्रदान करने के पीछे मनोभाव गो-सेवा का ही है। इसी के लिए कोशिश है कि समाज द्वारा अग्रवन का अधिक से अधिक मांगलिक कार्यों के लिए प्रयोग हो। लोगों को समारोहों के लिए फतेहाबाद रोड न भागना पड़े। उनको फाइव स्टार जैसी सुविधाएँ अपने ही क्षेत्र में वाजिब दाम में उपलब्ध हो जाएँ।

18 वर्षों से चल रही सेवा..
महासचिव दिलीप कुमार गोयल ने बताया कि अग्रवन परिसर वाली गौशाला में मौजूद गोवंश के भरण-पोषण और देख रेख के लिए धनोपार्जन की दृष्टि से महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर के 271 संस्थापक सदस्यों ने वर्ष 2003 में अग्रवन का लोकार्पण किया था। विगत 18 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्ग माँगलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भवन का सदुपयोग कर रहे हैं।