राजनीति

त्रिस्तरीय अफवाह से सत्ता में आई थी भाजपा, अब विदाई तय- शाहनवाज़ आलम

रिटायर होने वाले अफ़सरों को एक्स्टेंशन का लालच देकर यूपीए सरकार को बदनाम करवाया था भाजपा ने

मेहबूबनगर. भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक हर कार्यकर्ता झूठ और अफवाह फैलाता है. इस काम में जो सबसे तेज होता है इसको उतना बड़ा पद दिया जाता है. देश की जनता को इसी झूठ और अफवाह से गुमराह कर भाजपा सत्ता तक आई है. लेकिन लोग अब सच्चाई समझने लगे हैं और भाजपा की विदाई तय हो गयी है. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने स्पीक अप कार्यक्रम की 69 वीं कड़ी में कहीं.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा ने मनमोहन सिहं सरकार को बदनाम करने के लिए रिटायर होने वाले अफसरों को एक्स्टेंशन का लालच देकर सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगवाए. तो वहीं अन्ना हज़ारे जैसे लोगों के ज़रिये लोकपाल लाने का माहौल बनवाया और जब ये दोनों काम पर लग गए तब नरेंद्र मोदी जी से सबको 15-15 लाख रूपये देने का झूठा वादा करवाया. इस तरह त्रिस्तरीय झूठ के बल पर भाजपा सत्ता तक पहुँच गयी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में मन्त्रियों पर लगे झूठे आरोपों के बावजूद उन्हें जेल जाना पड़ता था. जबकि मोदी सरकार में बड़े से बड़े भ्रष्टाचार के आरोपी भाजपा सांसदों और विधायकों तक को कोई एजेंसी पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाती.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस ने मनमोहन सिंह सरकार को झूठ के बल पर इसलिए बदनाम किया क्योंकि उसमें दलित और कमज़ोर तबके तेजी से आत्मनिर्भर बन रहे थे. जिससे वे सामंती जकड़ से बाहर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि मिड डे मील में दलित महिलाओं के खाना बनाने का विरोध करने वाले, मनरेगा से मजदूरी बढ़ जाने का विरोध करने वाले, सच्चर कमेटी का विरोध करने वाले और शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत कमज़ोर तबकों के बच्चों को ऐडमिशन देने के क़ानून का विरोध करने वाले लोगों ने ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. उन्होंने कहा कि ये वो तबके हैं जो दलितों और कमज़ोरों को अपने अधीन रखना चाहते हैं. भाजपा ऐसे लोगों की पसंदीदा पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी सम्भव है जब दलित और कमज़ोर तबके विकसित होंगे और इन तबकों का विकास केवल कांग्रेस सरकार में ही सम्भव है.