संवाद:-दानिश उमरी
आगरा। वनबन्धु परिषद् के आगरा चैप्टर का 32 वॉ वार्षिकोत्सव सूरसदन, संजय प्लेस, आगरा में 30 अक्टूबर, दिन रविवार को शाम 5:45 बजे से 08 बजे तक मनाया गया । वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से रंगलोक एकेडमी ऑफ फिल्म एंड थियेटर आर्टस, नोयडा द्वारा डिम्पी मिश्रा व प्रियंका शर्मा के निर्देशन में मशहूर गुलजार के गीतों से सजी राधा के चरित्र पर आधारित श्याम रंग नाट्य प्रस्तुति से समा बाँधी ।
वार्षिक उत्सव में संस्था के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष डा० आर० पी०. मंगल जी, अध्यक्ष रामरतन मित्तल जी कोषाध्यक्ष विजय कुमार खन्ना जी, सचिव राजेश वर्मा जी, संयोजक रवि अग्रवाल जी, गोविन्द्र प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री हरिओम अग्रवाल जी, दीपक अग्रवाल जी, विरेन्द्र सिंघन जी अशोक कुमार अग्रवाल जी, डॉ० जी० एस० जैन, नरेन्द्र बंसल देवेन्द्र वाजपाई, चंन्द्र मोहन अग्रवाल जी, कपिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आनन्द कुमार जैन आदि वनबन्धु परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
जिसमें महिला समिति से पूर्व अध्यक्ष शालिनी गर्ग, अध्यक्ष सुरभी बंसल सचिव सुधा अग्रवाल, मकर नोर्थ जोन मकर सकान्ति प्रभारी रमा महेश्वरी और चैप्टर प्रकल्प प्रमुख रामेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
चैप्टर सचिव राजेश वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की शहर वासियों को आह्वान करतें हुए कहा कि वे उदार हृदय से अभाव ग्रस्त वनवासी भाइयों की करुण पुकार सुनें तथा अपने अथवा अपने पाल्यों के जन्मदिन व अन्य मांगलिक अवसर पर सहयोग राशि के रूप में एक विद्यालय गोद लें।
और वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर जिन लोगों ने अपने स्वेच्छानुसार स्कूल का दान दिया या दान देने को कहा उन सभी का हृदय से धन्यवाद दिया