संवाद:- दानिश उमरी
आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका में रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने सभी को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश से एकता शपथ दिलाई तत्पश्चात एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। एकता दौड़ विवि खंदारी परिसर से आरबीएस कॉलेज, ललित कला संस्थान, लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।
उक्त दौड़ में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा तथा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों ने प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामवीर सिंह चौहान जी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विवि से संबद्ध सभी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहर के विभिन्न स्थानों पर एकता दौड़ का आयोजन कर रही हैं।
इस अवसर पर विवि कुलसचिव विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० मो० अरशद, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा० रामवीर सिंह चौहान, प्राचार्या यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल श्रीमती अमिता शर्मा, शिक्षक एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।