शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने दिया नवयुगलों को आशीर्वाद
मित्तल परिवार ने किया सर्व समाज की 11 गरीब बेटियों का कन्यादान, ₹25 हजार की एफडीआर सहित उपहार में दिया गृहस्थी का जरूरी सामान
आगरा। हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति द्वारा शुक्रवार को कमला नगर एफ ब्लॉक स्थित सद्भावना पार्क में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।ताज नगरी में पहली बार सेवा की अनूठी मिसाल कायम करते हुए लक्ष्मी प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के मालिक और मित्तल परिवार के मुखिया अशोक मित्तल एवं श्रीमती आशा मित्तल ने सर्व समाज की 11 गरीब बेटियों का कन्यादान लिया।
उन्होंने सामूहिक प्रीतिभोज के साथ-साथ हर नव युगल को ₹25 हजार की एफडीआर और ₹5 लाख की दुर्घटना बीमा पॉलिसी के साथ फ्रिज, अलमारी, बेड, सोने-चांदी के आभूषण सहित गृहस्थी के संचालन के लिए सभी जरूरी सामान उपहार में प्रदान किया।
इससे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग के कमला नगर स्थित निवास से सद्भावना पार्क तक बैंड बाजों के साथ सामूहिक बारात निकाली गई।
पौरी टीके के बाद विवाह स्थल पर सामूहिक वरमाला हुई। शहर के गणमान्य समाजसेवियों ने नव युगलों को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। करीने से सजे मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए गए। फिर उपहार देकर नम आंखों के साथ बेटियों की विदाई की गई।इस दौरान मित्तल परिवार के अशोक मित्तल, आशा मित्तल, हरेश चंद मित्तल, अखिल मित्तल, रचना मित्तल, निखिल मित्तल, प्रियंका मित्तल, प्रदीप मित्तल, मीनाक्षी मित्तल, राधा गर्ग, एमएल अग्रवाल, शालिनी गोयल, सुबोध गोयल, हिमांशु गर्ग और रुचि गर्ग मौजूद रहे।
हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल, मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विक्की गर्ग, विनय वर्मा, डौली अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, आशा गोयल, अल्पना गर्ग, रितु गोयल, पूजा अग्रवाल, नूतन शर्मा, मोनल शर्मा, सद्भावना पार्क समिति के विनोद कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद्र मांगलिक, रामगोपाल अग्रवाल और रमाशंकर गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभालीं। कविता गर्ग ने संचालन किया।
महापौर नवीन जैन, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता, बबीता चौहान, महंत कपिल नागर, मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, सुमन गोयल, सुनील विकल, टीएन अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद विमल गुप्ता, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद रवि शर्मा, राम रतन मित्तल, रवि प्रकाश अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल ज्वेलर्स, विनय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, केशव अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्त, उमेश धर्म, दीनदयाल गर्ग, ब्रजकिशोर अग्रवाल, आर्य नरेंद्र सिंघल, जितेंद्र गोयल
, अंकुश मंगल, दीपक माहेश्वरी, नीतेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, मुकेश अग्रवाल टेंट वाले, हरीश पंजवानी, मोहन अग्रवाल और रामगोपाल गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे। राजकुमारी, मीना, नीरू, रिशा, रेनू, कंचन, सावित्री, मंजू, गायत्री, पारुल, यशिका, सीमा, रंजना, भावना, अनु, नीतू, मीनू, राधा, शिल्पी, बॉबी, प्रीति, दीपिका, श्वेता और अनीता भी मौजूद रहीं।