बिजलीघर मेट्रो स्टेशन के नाम को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से रखने पर हुई चर्चा
आगरा । डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता मंच के बैनर तले रविवार को बिजलीघर चौराहा स्थित आंबेडकर पार्क के प्रथम गेट पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर मल्यार्पण के साथ हुई। जिसकी अध्यक्षता चौधरी राम गोपाल ने की। बता दें कि मंच के बैनर तले पिछले कई माह से बाबा साहब के अनुयायी बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर के नाम से बनाए जाने की मांग करते आ रहे हैं।
मुख्य अतिथि करतार सिंह भारतीय एड. ने कहा कि 1956 में बाबा साहब आगरा के बिजलीघर चौराहा पर आए थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को मानने वाले लाखों अनुयायी की बिजलीघर चौराहा आगरा पर निवास करते हैं। बुद्ध विहार पर उनकी अस्थियां भी स्थापित हैं। 06 दिसंबर को लाखों लोग बाबा साहब की इन अस्थियों के सामने नतमस्तक होते हैं।
उनकी आस्था को ध्यान में रखते हुए बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन ही होना चाहिए। मंच के अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है की आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है। देश भर में आगरा को दलितों की राजधानी के नाम से ही जाना जाता है। बिजलीघर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की विशाल प्रतिमा स्थापित है। जिसके आधार पर मेट्रो स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम से होना आवश्यक है।
अध्यक्ष आशीष प्रिंस, महासचिव राज नारायण, कोषाध्यक्ष जेपी बघेल, संयोजक एसबी दिनकर, रतन बाबू, चौ.रामगोपाल,भारतेंदु अरुण, राकेश राज, राकेश छत्रपति, सुनील सागर, शिवाजी, रोहित निगम, बच्चू सिंह, कपूर चंद्र, राजेंद्र टाइटलर, श्याम बाबू, महेंद्र सिंह चक, हरेंद्र सिंह चक, सतीश, रतन लाल, लाखन सिंह चक, शिवकुमार, राकेश बौद्ध, मनमोहन, ओमप्रकाश मौजूद रहे।