आगरा. भारतीय मुहिब्बाने ऐलहेबैत कमेटी की जानिब से कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष हाज़ी अल्ताफ़ हुसैन के नेतृत्व में ग्यारहवीं शरीफ के पावन अवसर पर एक अज़ीमोशान् जुलूस ग़ोस-ए-आज़म निकाला गया जो ज़ीशान ऑप्टिकल सेव के बाज़ार से शुरू होकर मेवा कटरा स्थित आस्ताना-ए-आलिया कादरिया में पहुँचा वहाँ स्थापित ग़ोस-ए-आज़म के अलम शरीफ पर सेहरा, फूल, पंखा पेश किया।
जुलूस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता एडवोकेट पूर्व डी० जी० सी० एवम् भाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। जुलूस में मेहमान – ए – जीवकार ओमेंद्र सारस्वत (भाग कार्यवाह राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ) रहे। हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ने सद्भावना व भाई-चारे की मिसाल पेश की, जुलूस में सैकड़ो मुसलमानों के साथ-साथ, अन्य धर्म के लोग व हिन्दू भाई भी शामिल हुए। जुलूस में साझा संस्कृति व गंगा यमुनी तहज़ीब की झलक साफ़ दिखाई दी। रास्ते पर जुलूस का अनेक लोगो द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । जुलूस के संयोजक ज़ीशान ऑप्टिकल के ज़ीशान अहमद रहे। जुलूस का संचालन संयुक्त रूप से रहीस उद्दीन कुरैशी, रिज़वान अहमद, हसनैन अहमद, सैफ उद्दीन कुरैशी, ने किया। जुलूस में मुख्य रूप से अजय जैन, हाज़ी आफताब हुसैन, सरबजीत सिंह, बब्बू भाई, सय्यद अंसार अली, मास्टर असगर साहब, इरशाद उद्दीन, मो• गुलज़ार खाँ, सलमान शेख, मो० शादाब कुरैशी, हासिम उद्दीन, कैफ कुरैशी आदि मुख्य लोग उपस्थित रहे।।