अन्य

पीराने पीर रोशन ज़मीर हजरत गौसुल आजम दस्तगीर का दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर: महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के पास पहाड़ी पर बने हजरत गौसुल आजम दस्तगीर के चिल्ले पर दो दिवसीय शौकत के साथ मनाया गया। रात के समय महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया। और बाहर से आए हुए हैं घुमंतू परिवारों की अदालत भी लगाई गई जिसमें घुमंतू परिवारों में साल भर के विवादों का गौसे पाक के चिल्ले पर निस्तारण किया गया। सोमवार दोपहर 11:00 महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया। दरगाह बड़े पीर साहब के मुतवल्ली सैयद अफसर अली किस अदालत में महफिले समा हुई और दोपहर करीब 1:00 बजे शादियाने व तोप की रस्म के साथ कुल की रस्म अदा की गई। कुल की रस्म के बाद फतीहा ख्वानी हुई और सभी के दस्तारबंदी की गई। बड़े पीर साहब के चिल्ले पर कुल की रस्म के बाद मुल्क में अमन चैन व भाईचारे के लिए विशेष दुआ की गई। बड़े पीर साहब के उर्स के मौके पर चिल्ले पर विशेष लाइटों से सजावट भी की गई। गौस पाक के उर्स के मौके में पूरे राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से आए जायरीनों ने शिरकत की।