विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी, 12, 20 और 26 नवंबर एवम 04 दिसंबर को विशेष अभियान
विशेष संक्षित पुनरीक्षण और मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक
अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम।
लखनऊ। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 12, 20, 26 नवंबर और 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र लोग मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची पर 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।