आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय छलेसर कैंपस ने बुधवार को कोर्फबॉल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप 2022-23 शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर में अंतर महाविद्यालय कोर्फबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में 4 महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छलेसर कैंपस 9-7 से विजयी रहा और आर.बी.एस उपविजेता रहा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया। आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ मोहम्मद अरशद ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर आज के मुख्य चयनकर्ता डॉ सुशांत अग्रवाल नेशनल कोच और डॉ अमृता तथा पर्यवेक्षक डॉ सुनील बाबू चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ नितेश शर्मा, डॉ महेश फौजदार, पुरुषोत्तम मयूरा, ऋषि जैन, डॉ नीरज जौहरी, डॉ उरदेव तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ के.एन हुसैन ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ जयदीप शर्मा ने अतिथियों का बैच लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ जयदीप शर्मा ने किया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के बी.पी.एड ,बी.पी.ई.एस, एम.पी. ई.एस आदि कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में खेल प्रतियोगिता के दौरान अपना सहयोग प्रदान करते हुए एवं तकनीकी के क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाई ।
विशेष कल दिनांक 10/11/2022 प्रातः समय 11 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ विनोद कुमार रहेंगे।