आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 7 स्वयंसेवकों का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस (प्री आरडी) परेड शिविर के लिए हुआ है जिसकी माननीया कुलपति प्रोफेसर आशु रानी से ने काफी सरहाना कर सभी को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया। यह 12 से 21 नवंबर 2022 तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली प्री आरडी परेड शिविर में विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर विवि प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी एवं कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, ने प्री आरडी परेड शिविर के लिए चयनित सभी स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि चयनित स्वयंसेवकों में आगरा कॉलेज से हिरदेश शर्मा, सेंट जॉन्स कॉलेज से वंश शर्मा, आरबीएस कॉलेज से आशीष बंसल, धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ से निशा, जवाहर लाल डिग्री कॉलेज एटा से सौरभ वर्मा, एस आर के महाविद्यालय फिरोजाबाद से भारत सिंह वर्मा एवं राजकीय महाविद्यालय मांट से स्वयंसेविका दिव्या शामिल हैं।
साथ ही उत्तरप्रदेश राज्य की दलनायिका के रूप में महात्मा गांधी पी जी कॉलेज, फिरोजाबाद से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संध्या द्विवेदी प्रतिभाग करेंगी। 10 दिवसीय शिविर में मध्य क्षेत्र के छह राज्यों से 200 चयनित स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे। इसमें से 40 स्वयंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस (आरडी) परेड शिविर, नई दिल्ली 2023 के लिए किया जाएगा।
स्वयंसेवकों का चयन सांस्कृतिक गतिविधियों और परेड प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। डॉ. चौहान का कहना है कि गत कई वर्षों से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में प्रतिभाग कर रहे हैं, यह गर्व की बात है। इस अवसर पर प्रो• यू•एन• शुक्ला, पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह, तनीषा त्रेहान, लक्ष्य, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहें ।