अन्य

गर्म कपड़े खरीदने हैं तो पहुंचे रामलीला ग्राउंड तिब्बती मार्किट कर रही है आपका इंतजार

आगरा। हर साल सर्दी के मौसम में देश में आने वाले तिब्बती शरणार्थी अपने यहां से गर्म कपड़ों को देश भर में बिक्री करते हैं। आगरा में भी इन तिब्बती शरणार्थीयों के आने का लोगों को काफी इंतजार रहता है। आगरा में बिजली घर किले के सामने स्थित रामलीला ग्राउंड में तिब्बती शरणार्थी मार्केट का शुभारंभ मुख्य अतिथि छावनी क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश के द्वारा हुआ किया गया।

साथ ही विशेष अतिथि के रुप में जॉन पॉल और अनुभव सिंघल मौजूद रहे। तिब्बती बाजार के बारे में जानकारी देते हुए जॉन पॉल ने बताया कि हर साल यह लोग आगरा आते हैं। नगर निगम द्वारा इनके कैंप की व्यवस्था की जाती है। साथ ही प्रशासन की निगरानी के मार्किट लगाई जाती हैं । तिब्बत के गर्म कपड़ों को यहां के लोग खूब पसंद करते हैं।