संवाद: मु.नज़ीर क़ादरी
अजमेर। अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद (एआईएसएससी) मुख्य संरक्षण सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती चैयरमेन बुधवार को परबतसर के दौरे रहे हैं। जहां सभी धर्म गुरुओ के साथ सद्भावना और एकता तथा भाईचारे का परिचय दिया । अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान मौलाना सैयद नसीरूद्दीन हमारा मुल्क पहले है धर्म बाद में । हम भाईचारे और एकता का परिचय पूरे विश्व में भारत के अलावा कोई देश नही जहां सभी महजब के लोग अपने धर्मो से रह सके ।
भारत देश मे आपसी भाईचारे और प्रेम भावना बनी रहे इसी की शुरुआत सभी धर्म गुरुओ को लेकर जमीनी स्तर पर बात कर रहे हैं। उन्होंने सरकार के सभी फैसलो का स्वागत किया ।इसी के साथ सिख समुदाय के धर्मगुरु सरदार गोपाल सिंह ने , जस्सा राम बागड़ा , ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रहा कुमारी से बहिन शानू दीदी , वासुदेव लड्डा , गिरधारी महाराज , मनू लाटेश्वर महाराज ने भी अपने अपने विचार और धर्म के बारे रखा सभी का एक ही नारा है।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आसपास में हम भाई भाई यही हिंदूस्तान की परम्परा है । और भाईचारा है। इसको कायम रखना है ।इस दौरान पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर , हनीफ झालरा ,भकरी सरपंच अख्तर हुसैन , मनवर खां, यूनूस खा, हमीद खां , पूर्व पार्षद सादिक हुसैन , सहित बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे । मंच संचालन विक्रम सिंह टापरवाडा ने किया।