अन्य

जमुनाब्रिज माल गोदाम मे मैकेनाइज्ड कन्वेयर मशीन से अब कैसे होगी माल गोदामों में लॉर्डिंग जानने के लिए अभी वीडियो क्लिक करें



उमरे मे पहली बार आगरा मंडल में मैकेनाइज्ड कन्वेयर मशीन के माध्यम से माल गोदामो में लोडिंग और अनलोडिंग की शुरुआत


आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनन्द स्वरुप के दिशा-निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल में जमुनाब्रिज माल गोदाम मे मैकेनाइज्ड कन्वेयर मशीन के माध्यम से माल गोदाम में मशीनीकृत लोडिंग और अनलोडिंग की शुरुआत हुई है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जमुनाब्रिज माल गोदाम मे मैकेनाइज्ड कन्वेयर मशीन का उद्घाटन किया।

आगरा मंडल के जमुनाब्रिज माल गोदाम के लिए Zero to Z Multi services Pvt. Ltd. को 01+01 वर्ष के लिए अनुबंध किया गया है। इस प्रयास से रेलवे के माल-भाड़ा ग्राहकों को अपना माल लोड व अनलोड करने में पहले से कम समय लगेगा जिससे उन पर फ्री टाइम के उपरान्त लगने वाली पेनल्टी भी कम होगी। रेलवे के रैक भी माल गोदाम से जल्दी खाली होकर अगले गंतव्य के लिए जा पाएँगे।

मैकेनाइज्ड केनाइज्ड कन्वेयर मशीन से माल लॉर्डिंग

इस सुविधा से सप्लाई चेन में मूल भूत सुधार होगा। अतः कन्वेयर मशीन लगने से माल गोदाम की पार्टीयों के साथ-साथ रेलवे प्रशासन को भी अत्यधिक लाभ होगा। इसके अतिरिक्त NINFRIS के तहत अनुबंध के रूप में,इससे रेलवे के लिए प्रति वर्ष लगभग 05 लाख रु. (5,00,000) रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जमुनाब्रिज माल गोदाम का निरीक्षण किया गया एवं व्यापारियों के साथ चर्चा की जिससे कि उन्हे और बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके।

जमुनाब्रिज माल गोदाम निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन,वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता /सामान्य पी.पी.शर्मा,मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल अभियंता (मुख्यालय )श्री जी. विश्वनाथन ,सहायक मंडल अभियंता लाल बहादुर एवं अन्य कर्मचारी ,व्यापारी आदि मौजूद रहे|