अन्य

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

आगरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फ़तेहाबाद, आगरा में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “जीवन में शिक्षा का महत्व” था. प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ हर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांश शर्मा (बी) ए) प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान संतोष ओझा (बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान सुजाता एवं अंशी गुप्ता (बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर) को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मनीषा के मार्गदर्शन में अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डॉ0 प्रियंका द्वारा किया आशा सिंह ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर वक्तव्य दिया। तथा डॉ अरुणा त्रिपाठी, डॉ0 शिल्पी शाक्या, एवं देवेंद्र शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई. कार्यक्रम में डॉ ममता गौतम, नवीन कुमार, डॉ) वंदना आदि उपस्थित रहें।