खेल

विवि की अंतर महाविद्यालयी फुलबॉल प्रतियोगिता ए के कॉलेज के प्रांगण में हुई संपन्न

आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग का आयोजन ए के कॉलेज के खेल प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद के प्राचार्य डॉ वीके सिंह तथा पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार ने छात्राओं से परिचय प्राप्त कर किया।

पहला मैच एके कॉलेज शिकोहाबाद एवं राजकीय महाविद्यालय आवल खेड़ा आगरा के मध्य खेला गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय आवल खेड़ा ने 3-2 से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच का उद्घाटन एके कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहकम सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दूसरा मैच छलेसर कैंपस और केआर कॉलेज मथुरा के बीच खेला गया जिसमें केआर कॉलेज मथुरा ने 3-0 से छलेसर कैंपस को हराया ।

तीसरा मैच गवर्नमेंट कॉलेज आवल खेड़ा और कृष्णा कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा ने विजय प्राप्त की। फाइनल मैच कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा एवं केआर कॉलेज मथुरा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने मैदान पर कोई गोल नहीं किया और विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से किया गया जिसमें केआर कॉलेज मथुरा ने विजय प्राप्त की।

इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ मुकेश चौधरी और चयनकर्ता डॉक्टर रूपा एवं डॉक्टर दलबीर सिंह कोनतेय रहे। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कोमल यादव तथा उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया ।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश यादव डॉ जसवंत सिंह डॉ अनिल कुमार डॉ शफी मोहम्मद विजय शंकर तथा श्री अनिल बघेल आदि उपस्थित रहे।