नारे बाजी कर नगर निगम का विरोध किया
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वाधान में बुधवार को दोपहर में नगर निगम के गंज स्थित गोदाम के बाहर वरिष्ठ नागरिक एवं आगरा गेट के संरक्षक भागचंद दौलतानी अध्यक्ष महेंद्र बंसल उपाध्यक्ष ताराचंद लालवानी सुरेश तंबोली मुकेश सेन रमेश लालवानी रामचंद्र तोलानी राधाकिशन दौलतानी भगवान रूपानी भगवान भागचंदानी राजेंद्र सिंह सुराना श्यामसुंदर सोनी आदि के नेतृत्व में यूजर चार्ज के विरोध में नगर निगम के खिलाफ नारे लगाकर नगर निगम आए हैं जिला प्रशासन हाय-हाय हमारी मांगे पूरी करो व्यापारी एकता जिंदाबाद यूजर चार्जेस बंद करो सफाई शुल्क बंद करो आदि अनेक नारे लगाकर जिला प्रशासन और नगर निगम के विरुद्ध यूजर चार्जेस के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पूर्व पार्षद भागचंद दौलतानीऔर तारा चंद लालवानी ने शीघ्र मांगे नहीं माने जाने पर अजमेर बंद करवाने की चेतावनी दी महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि समस्त बाजारों में निरंतर विरोध प्रदर्शन जारी है और व्यापारियों को नगर निगम द्वारा अलग-अलग तरीकों से परेशान करने की कार्यवाही पर रोष प्रकट किया। ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा जोधाराम टेकचंदानी दिलीप शामनानी कमलेश हेमनानी पीयूष झा लोकेश सैनी सहित अन्य ने बताया कि महासंघ की ओर से मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल महासचिव रमेश लालवानी अध्यक्ष महेंद्र बंसल किशोर टेकवानी जशन वरलानी सहित अन्य ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा आईएस गौरव गोयल संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा जिलाधीश अंशदीप अतिरिक्त जिलाधीश शहर भावना गर्ग नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार सहित अनेक अन्य संबंधित अधिकारियों को पूर्व में भी अनेक बार ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और बाजारों में तथा शहर में जो व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है उनको दुरुस्त नहीं कर रहे हैं अन्ना अतिक्रमण व्यवस्था बिगड़ने का काम सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होना और यूजर चार्जेस को न्यायोचित नहीं बनवाने तक यूजर चार्ज नहीं लेने की पूर्व में भी अनेक बार मांग की जा चुकी है इसलिए अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही व्यापारियों को तंग करना बंद नहीं किया गया तो अजमेर शहर को बंद करवाया जाएगा