संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बाल अधिकार सप्ताह के तहत बच्चो को उनके दायित्व एवम् अधिकारों के बारे में बताया गया । ये कार्यक्रम वैशालीनगर आंतेड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने छात्राओ को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने की सलाह दी । इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया । साथ ही बाल यौन शोषण पर भी बालिकाओं को सचेत रहने का संदेश दिया । उन्हें गलत स्पर्श एवम् शारीरिक छेड़छाड़ के बारे में जागरूक करते हुए हर गलत हरकत का विरोध करने पर जोर दिया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बच्चो को बालश्रम छोड़कर अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए । ताकि जीवन संवर सके । एक शिक्षित व्यक्ति ज्यादा कामयाब होता हैं । अभिभावक एवम् शिक्षक भी बच्चो के प्रति अपने कर्तव्य एवम् जिम्मेदारी पूरी तरह निर्वहन करे । प्रधानाचार्य राजेश्वरी किशनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।