अन्य

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से दरगाह विकास के लिए मिलकर करेंगे विकास करवाने के प्रयास

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । सिविल लाईन्स स्थित ख्वाजा मोडल स्कूल के अन्तर्गत बने दरगाह ख्वाजा साहिब की दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम आदिल के कक्ष में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने सलाहकार जोघा टेकचन्दानी,विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व मे ख्वाजा मोईनुद्वीन हसन चिश्तिी की दरगाह से जुड क्षेत्रो और व्यापारियो तथा जायरीनो पर्यटको की समस्याओ और सुविधाओ से जुडे अनेक पहलुओ पर विचार विमर्श किया।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर दरगाह नाजिम के नाम महासंघ की ओर से लिखित में ज्ञापन देकर भी केन्द्र एव ंराज्य सरकार से सामूहिक प्रयास करके विकास करवाने की बात कही गई।लालावानी ने बताया कि ज्ञापन में तारागढ किले की मरम्मत करवाने,रोप वे बनवाने,समपर्क सडक का सौंदर्याीकरण करवाने,हैलीपेड बनवाने,राजकीय यूनानी चिकित्सालय गंज को तीन चार मंजिला बनवाकर दान दाता की भावनाओ के अनुरूप उसमें यूनानी,आर्युेदिक,और होम्योपैथिक चिकित्सालय बनवाना,पुराने लौंिगया चिकित्सालय को विकसित करवाकर क्लाक रूम बनवाना,मल्टी स्टोरी पार्किंग बनवाना,कमला बावडभ् ऋषि धाटी व गंज गुरूद्वारा मार्ग को एक तरफ आना व दूसरी ओर जाने वाला बनवाना,बडे पीर मार्ग से शीशाखान नानक का बेडा टंकी मार्ग को चौडा व कारो के आवागमन योग्य बनवाना,तारागढ व पृथ्वीराज स्मारक मार्ग लगभग 03.50 कि.मीट पर रेस्टोरेन्ट,सुलभ शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था करवाना,दरगाह को जोडने वाली समस्त सडको का पेवरीकरण करवाने सहित अनेक अन्य पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,महासचिव रमेश लालवानी,लीलाराम सीरनानी,जोघा टेकचन्दानी,भागचन्द दौलतानी,सुरेश् तम्बोली,जशन वरलानी सहित अन्य सम्म्लित थे।इस अवसर पर महासंघ के द्वारा महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सहायक नाजिम आदिल को राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा ब्यास से प्रकाशित आध्यात्मिक पुस्तक मुईनुद्वीन चिश्ती भेंट करके सम्मानित भी किया।