अन्य

किशोरगृह में आवासित विधि से संघर्षरत / देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालको के स्वास्थ्य चेकअप कैम्प का आयोजन

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बाल अधिकार सप्ताह के तहत राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोरगृह में आवासित विधि से संघर्षरत / देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालको के स्वास्थ्य चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया, कैम्प के दौरान स्थानीय गड़ी मालियान चिकित्सालय की चिकित्सक टीम द्वारा बालको के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक उपचार दिया गया संस्था अधीक्षक अभिषेक गुजराती द्वारा बताया गया कि संस्था में आवासित बालको को ICICI फाउंडेशन द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, आवासी बालकों को विधुत मरम्मत का कार्य सिखाया गया एवं उपस्थित बालकों को ICICI फाउंडेशन द्वारा जारी किए गये प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र विभाग की अतिरिक्त निदेशक, राज, जयपुर श्रीमती रीना शर्मा द्वारा वितरित किये गये कार्यकम के दौरान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अजमेर संजय सावलानी,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती अंजलि शर्मा, सदस्य बाल कल्याण समिति अरविंद मीणा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विशाल सौलंकी एवं संस्था में कार्यरत छा.अधीक्षक गुलशेर कायमखानी व केयरटेकर घनश्याम मंडवारिया उपस्थित रहे वह श्रीमती शर्मा ने संस्था का निरीक्षण कर संस्था की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया