अन्य

केन्द्रीय आयुष मंत्री 20 नवम्बर को क्षे.यू.चि.अ.सं., सिल्चर का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली/सिल्चर: श्री सर्बानंद सोनोवाल, माननीय केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार 20 नवंबर 2022 को वेटिरीनरी बाज़ार, घुनगूर, सिल्चर, असम में क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (क्षे.यू.चि.अ.सं.), सिल्चर का उद्घाटन करेंगे।
श्री परिमल शुक्लाबैद्य, माननीय परिवहन, मत्स्य और उत्पाद शुल्क मंत्री, असम सरकार, डॉ. राजदीप रॉय, माननीय लेकसभा सदस्य, सिल्चर, श्री कृपानाथ मल्लाह, माननीय लोकसथा सदस्य, करीमगंज, श्री प्रमोद कुमार पाठक, विशेष सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और प्रो. आसिम अली ख़ान, महानिदेशक, केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (के.यू.चि.अ.प.), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार कायक्रम की शोभा बढ़ाएगें।
प्रो. आसिम अली ख़ान ने बताया कि क्षे.यू.चि.अ.सं., सिल्चर को पूर्वोत्तर क्षेत्र में यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान और विकास के एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ संस्थान का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। अनुसंधान और विकास गतिविधियों के अतिरिक्त ओपीडी और आईपीडी सुविधाओं के माध्यम से यह संस्थान लोगों की स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकताएं भी पूरी करेगा।