आगरा। विश्व धरोहर सप्ताह का आग़ाज़ आज हो चुका है। जो आगामी 25 नवम्बर तक जारी रहेगा। पुरातत्व विभाग द्वारा इस पूरे सप्ताह विभान्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश से की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि पहली बार ताजमहल में केवल प्रवेश निशुल्क होगा, लेकिन स्टेप टिकटिंग जारी रहेगी। यानी 50 रुपये का प्रवेश शुल्क 19 नवंबर को नहीं खरीदना होगा, लेकिन मुख्य गुंबद पर जाने और शाहजहां मुमताज की कब्र देखने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा।
आगरा किला में आगाज़ और फतेहपुर सीकरी में होगा समापन
ये होगे कार्यक्रम
विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर को शुरू होगा जो 25 नवंबर तक विभिन्न स्मारकों में आयोजित किया जाएगा। एएसआई 19 नवंबर को आगरा किला के दीवान ए आम परिसर में विश्व धरोहर सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। समापन समारोह फतेहपुर सीकरी के पंच महल परिसर में होगा। पूरे सप्ताह स्वच्छता अभियान, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं और क्विज कार्यक्रम होंगे।