अन्य

खंड स्तरीय क्रीड़ा (खेलकूद) प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा। कम्पोजिट विद्यालय सरदार पटेल आगरा में नगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार खंड स्तरीय क्रीड़ा (खेलकूद) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें संपूर्ण नगर क्षेत्र से लगभग 150 बच्चों एवं 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ के द्वारा फीता काट कर किया गया,विशिष्ठ अथिति के रूप में सुनील कुमार शाक्य,राखी वर्मा एवं नीतू वर्मा एआरपी उपस्थित रहें,खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं की प्राथमिक एवं जुनियर संवर्ग की 50,100,200,400 मीटर दौड़,कबड्डी एवं लंबी कूद आदि प्रतियोगिता नगर खेलकूद प्रभारी देवेंद्र कुमार एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक मों.नौशाद अली की देखरेख में संपन्न हुई ,प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अलिशान सरदार पटेल से,100मीटर में नकुल हन्ना गली से,200मीटर में प्रथम बॉबी हन्ना गली से एवं 400मीटर में अरमान सरदार पटेल विद्यालय से रहें जबकि बालिका प्राथमिक संवर्ग से 50मीटर में गुनगुन पुनिया पाड़ा से,100मीटर में खुशी डाईट परिसर से,200मीटर में गीतांजलि राज नगर से एवं 400मीटर में कोमल पुनिया पाड़ा विद्यालय से प्रथम रही वही जूनियर के बालक संवर्ग में 100मीटर में देव सागर सरदार पटेल से 200मीटर में कौशल शाहगंज कन्या से 400मीटर में कौशल शाहगंज कन्या विद्यालय से प्रथम रहें वही जूनियर की बालिका संवर्ग में 100मीटर शमा डाईट परिसर ,200मीटर शमा डाईट परिसर एवं 400मीटर में तनु सरदार पटेल से प्रथम रही एवं कबड्डी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम जनपद हेतु चयनित की गई,प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार दौड़ में बालक वर्ग से कौशल कंपोजिट विद्यालय शाहगंज एवं शमा कंपोजिट विद्यालय डाईट परिसर को चैंपियन घोषित किया एवं सभी प्रतियोगिताओं में कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल विद्यालय को ओवरआल चैंपियन स्कूल घोषित किया गया जबकि प्राथमिक संवर्ग में पुनियां पाड़ा विद्यालय ओवर आल चैंपियन घोषित किये गऐ अन्य विद्यालय कंपोजिट डाईट परिसर,कंपोजिट शाहगंज,कंपोजिट राज नगर,कंपोजिट मालवीय कुंज एवं कंपोजिट दबकैया उत्कृष्ठ विद्यालय घोषित हुऐ खेलकूद प्रतियोगिता की व्यवस्था हेतु पंकज उपाध्याय,वीरेश कुमार,नगेन्द्र उपाध्याय ,मोहम्मद रेहान,प्रीति सक्सेना,मनीषा गौतम,विष्णु शर्मा,आभा पार्य,नीता गुप्ता,मों आसिफ़,रेनू वर्मा,गायत्री सिंह,गगन कुलश्रेष्ठ एवं सीमा वर्मा ,नीलम कटियार ,अशोक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,आयोजक विद्यालय के शिक्षक सुभाष चन्द्र,बलजीत कौर द्बारा सभी अथितियों का अभिनंदन किया गया