अन्य

मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप ने आगरा मंडल के आगरा छावनी बांदीकुई खंड का किया निरीक्षण


आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरुप द्वारा आगरा छावनी -बांदीकुई खंड का निरीक्षण किया गया जिसमे भिवाई ,करणपुरा, घोषराना ,नंदवई,खेड़ली स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया भिवाई स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया और स्टेशन मास्टर की कार्यशैली और दक्षता को देखा गया एवं स्टेशन रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

स्टेशन यार्ड सिग्नल पॉइंट नंबर 103 के पैरामीटर चेक किए , गैंग नंबर 18 के कार्यरत कर्मचारियों से अपने कार्य के बारे में फीडबैक लिया एवं समपार फाटक संख्या 96/टी का बारीकी से निरीक्षण किया। करणपुरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया एवं यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जाना। घोषराना स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई , टीएस एस ,रेलवे कॉलोनी का बारीकी से निरीक्षण कियाl खेड़ली स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।

खेड़ली यार्ड में समपार फाटक संख्या 68/ टी का बारीकी से निरीक्षण किया। नंदबई स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई ,रेलवे कॉलोनी का बारीकी से निरीक्षण किया एवं स्टेशन यार्ड मे सिग्नल पॉइंट नंबर 103 के पैरामीटर चेक किए निरीक्षण के दौरान पैरामीटर्स लिए गए जो सही पाए गए एवं इंजीनियरिंग रेलवे ट्रैक ,क्लिप,एसएजे.आदी के पैरामीटर्स लिए गए एवं ऊपरी विद्युत लाइन के पैरामीटर्स लिए गये।
इसी दौरान भिवाई ,करणपुरा,नदबई खेड़ली स्टेशन पर जन प्रतिनिधियो द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे कुछ ट्रेनों का ठहराव को लेकर ज्ञापन दिया गया।

निरीक्षण के दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्री सुविधा, कर्मचारी सुविधाओं तथा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं निर्माण कार्यो का गहनता पूर्वक अवलोकन किया तथा विभिन्न स्थानों पर आवश्यकताओं के अनुरूप मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा संबंधित शाखा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा वरि. मंडल इंजीनियर द्वितीय/ विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य/ पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी/ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(जी&सी) के.जी गोस्वामी , वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (संकेत) प्रदीप सोनी,मण्डल संरक्षा अधिकारी एस एस मीना एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।