अन्य

ना मेरा धर्म बड़ा है ना तेरा धर्म बड़ा है -अगर कोई बड़ा है तो यह देश बड़ा है -देश है तो हम है – सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर ।ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल द्वारा अंतर धार्मिक सम्मेलन का हुआ आयोजन/
धौलपुर की प्रमुख खबर-प्रदेश में धार्मिक भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल द्वारा प्रत्येक जिले में अंतर धार्मिक सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं /जिसके अंतर्गत आज हिना रिसोर्ट सैंपऊ रोड धौलपुर में यह सम्मेलन आयोजित किया गया/ सम्मेलन के मुख्य संरक्षक सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती चेयरमैन ऑल इंडिया काउंसिल ने कहा की ना मेरा धर्म बड़ा है ना तेरा धर्म बड़ा है -अगर कोई बड़ा है तो यह देश बड़ा है -देश है तो हम है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक शोभारानी कुशवाह, जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल,महंत कृष्ण दास महाराज मचकुंड, संत ठाकुर दास जी गुरुद्वारा, अल्बर्ट विलियम चर्च धौलपुर ,मुफ्ती फारूक, धनेश जैन जैन समाज, मौलाना अली हैदर शिया धर्मगुरु, शहर काजी सहित अनेक अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरु महंत आदि उपस्थित रहे/ कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने हिंदू मुस्लिम सहित सभी धर्मों में आपसी सामंजस्य प्रेम भाव बढ़ाने एवं एकता बनाए रखने पर बल दिया/कार्यक्रम के सह आयोजक अल्पसंख्यक विकास समिति धौलपुर रहे/ कार्यक्रम का संचालन सूफी काउंसिल की सचिव नफीसा नासिर ने किया।