अन्य

आगरा मंडल मे अंतर विभागीय क्रिकेट रेलवे प्रतियोगिता में आज के मैच वाणिज्य और आरपीएफ ने जीते



आगरा। अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी पर दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य वाणिज्य विभाग की टीम के सामने रखा। वाणिज्य विभाग की टीम ने 19 ओवर में 132 रन बनाकर यह मैच जीता वाणिज्य विभाग की ओर से श्री सर्वेश भटनागर ने 27 रन बनाये और सतेन्द्र सिंह तोमर ने 04 विकेट लिये सतेन्द्र सिंह तोमर मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के दिन का दूसरा मैच आरपीएफ व मैकेनिकल के मध्य खेला गया।

जिसमें मैकेनिकल ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया।आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रनों का लक्ष्य मैकेनिकल टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 135 रन बना सकी।आईपीएफ नरेश धनकर ने सर्वाधिक 42 रन व 02 विकेट लिए । आईपीएफ नरेश धनकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंडल मे अंतर विभागीय क्रिकेट रेलवे प्रतियोगिता में आज के मैच वाणिज्य और आरपीएफ ने जीते।