आगरा। राजपत्रित (ग्रुप सी से ग्रुप बी) में पदोन्नतिके लिए अब तक जोनल स्तर पर ली जाने वाली परीक्षा को रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कम्यूटर बेस्ड टैस्ट के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है जिस क्रम में यह सीबीटी एलडीसीई परीक्षा उत्तर मध्य रेलवे में सफलतापूर्वक पहली बार आयोजित हुई। ज्ञात हो कि, भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी द्वारा यह अखिल भारतीय चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है।
उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रों पर कुल 86.9% उम्मीदवारों की भागीदारी के साथ परीक्षा आयोजित हुई जबकि अखिल भारतीय स्तर कुल 85%अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस परीक्षा में सहायक वाणिज्य प्रबंधक का 1 पद, सहायक बिजली इंजीनियर का 4 पद तथा सहायक इंजीनियर के 4 पद अधिसूचित हुए थे।
उतर मध्य रेलवे के तीन शहरों प्रयागराज, झांसी और आगरा में 4 परीक्षा केंद्रों पर 895 में से दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 778 उम्मीदवार शामिल हुए।
उत्तर मध्य रेलवे में इस सीबीटी को आयोजित करने के लिए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ए के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राजेश कुमार शर्मा उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/ राजपत्रित – समग्र उत्तर मध्य रेल प्रभारी नोडल अधिकारी के तौर पर संपादित कराया गया । जबकि, आगरा केंद्र के लिए नोडल अधिकारी – मुदित चंद्र अपर मंडल रेल प्रबंधक , प्रयागराज केंद्र के लिए नोडल अधिकारी संजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा झॉंसी केंद्र के लिए नोडल प्रभारी अतुल कनौजिया अपर मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य कारखाना प्रबंधक झॉंसी थे जिनके समन्वय से उक्त परीक्षा का सफल क्रियान्वयन हुआ। एक ही तिथि पर टार्गेट समय में परीक्षा होने से रेल कर्मचारियों को पदोन्नति के शीघ्र अवसर प्राप्त होंगे इससे रेलकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।