आख़िरी बार दिसम्बर 2019 में हुआ ये पर्व कोरोना महामारी के कारण आए 3 साल के विराम के बाद फिर से लौट रहा है
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 2,3,4 दिसंबर को होगा आयोजन
संवाद/अज़हर उमरी
दिल्ली। तीन दिवसीय इस जश्न में 4 स्टेज होंगे जिसमें तक़रीबन 60 से अधिक इवेंट होंगे एवं 150 से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे।
2 से 4 दिसम्बर को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नयी दिल्ली में होने वाले इस तीन दिवसीय जश्न में उर्दू ज़बान एवं हिंदुस्तानी तहज़ीब को ग़ज़ल, सूफ़ी संगीत, क़व्वाली, दास्तानगोई, पैनल चर्चा, कविता पाठ एवं मशहूर शख़्सियतों के साथ चर्चाओं के द्वारा मनाया जाएगा।
विगत सालों में जश्न डेढ़ लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित कर चुका है। रेख़्ता फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में ये जश्न वार्षिक रूप से दिल्ली में आयोजित होता है। रेख़्ता फ़ाउंडेशन जोकि एक ग़ैर लाभकारी संगठन है, जिसके तहत उर्दू अदब और सुख़न को समर्पित विश्व के सबसे बड़े कोष एवं वेबसाईट रेखता.ऑर्ग का निर्माण किया गया है तथा उसे नियमित रूप से उन्नत किया जा रहा है। इस जश्न का उद्देश्य दुनिया के हर कोने में मौजूद हिंदुस्तानी ज़बान एवं तहज़ीब के प्रशंसकों को साथ लाना तथा इसके समृद्ध इतिहास को उन तक पहुँचाना है।
हिंदुस्तानी तहज़ीब के इस जश्न की इब्तिदा 2 दिसम्बर की शाम को जावेद अख़्तर करेंगे. इसके बाद अपनी मिश्री से भी अधिक मीठी आवाज़ से पहचाने जाने वाले सुरों के सरताज हरिहरन ग़ज़ल सराई से समा बांधेंगे. समापन 4 दिसम्बर की शाम को मशहूर गायिका ऋचा शर्मा के सूफ़ी संगीत की परफ़ोर्मेन्स से होगा।
ये रहेंगे ख़ास मेहमान
जश्न-ए-रेख़्ता 2022 में नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी, हरिहरन, मुज़्ज़फ़र अली, ऋचा शर्मा, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, दीया मिर्ज़ा, शेखर रवजियानी, शिल्पा राव, प्रतिभा सिंह बघेल जैसी मशहूर हस्तियों के अलावा कई सम्मानित लेखक, कवि, कलाकार, साहित्यिक विद्वान जिनमें फ़हमी बंदायूनी, शीन क़ाफ़ निज़ाम, शकील आज़मी, उदयन बाजपेयी, फ़रहत एहसास, राहगीर जैसे नाम एवं और भी कई गायक तथा फ़िल्म व टेलिविज़न इंडस्ट्री के प्रशंसित शख़्सियतें शिरकत करने वाली है।
कार्यक्रम में फ्री एंट्री के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा जश्न में ‘ऐवान-ए-ज़ायक़ा’ के नाम से क्यूरेटेड फ़ूड फ़ेस्टिवल, किताब बाज़ार, आर्ट एंड क्राफ़्ट बाज़ार और कई सारे रंग देखने को मिलेंगे।
आयोजन की एंट्री रजिस्ट्रेशन द्वारा फ़्री है जोकि-
https://jashnerekhta.org/ पर कराया जा सकता है।