अन्य

मुरादाबाद में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संयुक्त रूप से करेगा पसमांदा मुस्लिम सम्मान रैली : जावेद मलिक

रैली की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक

मुरादाबाद : अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष जावेद मलिक ने आज सर्किट हाउस मुरादाबाद में एक बैठक की जिसमे उन्होंने दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मुरादाबाद शहर में पसमांदा मुस्लिम सम्मान रैली करने की जानकारी दी, जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में व राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी जी दानिश आज़ाद अंसारी जी व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अशफ़ाक़ सैफी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जावेद मलिक ने बताया कि बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पसमांदा मुस्लिम समाज को जोड़ने के आह्वान के बाद से अ.भा. पसमांदा मुस्लिम मंच उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में पसमांदा मुस्लिम सम्मान समारोह व पसमांदा बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करने की योजनाओं पर काम कर रहा है जिसके तहत विगत 18 अक्टूबर को लखनऊ में डेढ़ हजार जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह व आयोजित सम्मेलन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित किया , इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने संयुक्त रूप से मुरादाबाद में पसमांदा मुस्लिम सम्मान रैली करने का निर्णय लिया है जिसमे जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, सभासद, ग्राम पंचायत सदस्य, व भिन्न भिन्न जाति के आधार पर बने संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है, जिसमे 24 प्रमुख पसमांदा बिरादरी के राष्ट्रीय संयोजको व प्रदेश संयोजको को भी न्योता दिया गया हैं, अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि जबसे माननीय नरेंद्र मोदी जी ने व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी ने पसमांदा मुस्लिमों को सरकार में जिम्मेदारी व हिस्सेदारी दी है तबसे पसमांदा मुस्लिम समाज का झुकाव भाजपा कि तरफ बढ़ा है व पसमांदा मुस्लिम अब समझ गए है कि भाजपा सरकार में ही उनकी आर्थिक सामाजिक व राजनितिक स्तिथी में सुधार हुआ है, जावेद मलिक ने आगे बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ाने जा रही है, जिसमे विशेष रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओ को चुनाव लड़ाया जायेगा व जिन सीटों पर भाजपा ने पिछले निकाय चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा था इस बार उन सभी सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव जिताने का काम किया जायेगा,
इस मौके पर जरीफ मलिक, इल्यास सैफी, सगीर प्रधान, गुलबाहर चौधरी, गुलाम रब्बानी, शारिक जिया, वकील अल्वी, अय्यूब सैफी, आकिल सैफी, रहीस चौधरी, अली मलिक, नईम कस्सर, गय्यूर अल्वी, मज़ाहिर हुसैन, अनस मलिक, सलाउद्दीन सैफी, डा हबीब रहमान समेत सैंकड़ो कि संख्या में लोग मौजूद रहे