अन्य

किस ट्रेन का बदला टर्मीनल किसमें बड़ा अतिरिक्त डिब्बा खबर पढ़िए और जानिए


आगरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनल्स-इज्जतनगर- बांद्रा टर्मिनल्स तक सप्ताह में दो दिन संचालित की जाती थी | जिसका टर्मिनल में बदलाव किया गया है| अब यह गाड़ी संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर , दिनांक 25.11.2022 से वापी से तथा गाड़ी संख्या 09006 इज्जतनगर-वापी , दिनांक 26.11.2022 से इज्जतनगर से संचालित होगी।



रेलवे प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस कोच संरचना में दिनांक 22.11.2022 से संशोधन किया जा रहा है अब यह गाड़ी संशोधित कोच संरचना- एसएलआर-02, सामान्य कोच- 10, सामान्य चेयर कार- 05 (01अस्थायी), चेयर कार वातानुकूलित- 01 =18 कोच संरचना के अनुसार संचालित की जायेगी।



रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01 साधारण श्रेणी डिब्बा बढाया जा रहा है। गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 22.11.22 से 31.12.22 तक एवं खजुराहो से दिनांक 24.11.22 से 02.01.23 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।