अन्य

इंटीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक ऑफ़ इंडिया का दीक्षांत समारोह संपन्न देखिए वीडियो

इंटीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक ऑफ इण्डिया निदेशक डॉक्टर कैसर अहमद शेख़

इलेक्ट्रो होप्योपैथिक चिकित्सकों मिली डिग्री और रजिस्ट्रेशन

टॉपर्स 102 स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

लखनऊ। इंटीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में भव्य दीक्षान्त समारोह बुधवार को गाधी भवन प्रेक्षागृह के सभागार में का आयोजन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रो होम्योपैथ के चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन व गाऊन के साथ सम्मानित किया गया।

इसके अलावा 102 छात्रो को भी सम्मानित किया गया जो वर्ष 2021-2022 की परीक्षा में टॉप स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश कुमार राठौर राज्य मंत्री नगर विकास तथा विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान एमएलसी चेयरमैन एस आर ग्रुप लखनऊ ने चिकित्सकों को डिग्री व रजिस्ट्रेशन पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर भारत के विभिन्न प्रदेशों से लगभग छः सौ 600 की संख्या में डेलिगेट्स ने भाग लिया तथा छात्रो का प्रोत्साहन किया। इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोहोम्यो पैथी ऑफ इण्डिया के डायरेक्टर डा.कैसर अहमद शेख ने कहा कि यह संस्था भारत सरकार व उत्तर प्ररेश सरकार द्वारा अधिकृत है। इस संस्था द्वारा पूरे भारत वर्ष में लगभग 90 की संख्या में कालेज सुचारू रूप से चल रहे हैं।

बी.ई.एम.एस. एंव डी.ई.एम.एस. कोर्स इन्स्टीट्यूट द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। कोर्स कम्पलीट कर चुके छात्र इलेक्ट्रो होम्योपैथ में चिकित्सा व्यवसाय पूरे भारत में कही पर भी कर सकते हैं। पैथी को पूर्ण मान्यता देने का दर्जा प्राप्त करने के लिए नियम विनियम बनाने के लिये भारत सरकार ने आई.डी.सी. कमेटी का गठन कर दिया है।

आई.डी.सी.मान्यता की प्रक्रिया तेजी से कर रही है। राजस्थान सरकार ने विधेयक पास इस पैथी को पूर्ण मान्यता देते हुए राज पत्र भी जारी कर दिया है।

डा. आर.एन.विष्वकर्मा, डा.अर्जुन सिंह, डा.राना प्रताप षर्मा, डा अताउल्लाह कासमी, डा. जोवद अली, डा.संजय जायसवाल, अज़हर उमरी, डा. राजकुमार त्यागी, डा. नीतू कुमारी सिंह, डा.रूखसाना परवीन, डा. शाजिया अलवी आदि ने सम्बोधित किया।

प्रोग्राम का संचालन डा.शाहिद अली ने किया। इस अवसर पर डा.अजीज, डा. आर.सी. अस्थाना, डा. ए.के.बर्नवाल, डा. असलम, डा. शैलेन्द्, शफात हुसैन, इमरान खान, डा. शफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।