संवाद/ दानिश उमरी
आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गणित विभाग में छह दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आई.आई.टी मुंबई के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ।
आज स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे दिन आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर के द्वारा प्रतिभागियों को गणित के विभिन्न समीकरण को सॉल्व करना सिखाया गया तथा विभिन्न गणितीय फलनो के ग्राफ को SCILAB द्वारा बनाना सिखाया गया कार्यक्रम के अंत में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर के द्वारा प्रतिभागियों को असाइनमेंट भी दिया गया।
इस छह दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में आई.आई.टी मुंबई के प्रोफेसर के द्वारा SCILAB तथा MATLAB का परिचय, विभिन्न गणितीय फलों के ग्राफ, संख्यात्मक विधि से गणितीय समस्याओं का समाधान, आदि पर व्याख्यान तथा इनका कंप्यूटर प्रयोगशाला में अभ्यास यानि प्रैक्टिकल भी कराया जा रहा रहा है। विशेष बात ये भी है की इन 6 दिनों की कार्यशाला के पश्चात आई.आई.टी मुंबई के द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन भी कराया जाएगा तथा इसको उतीर्ण करने के पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस छह दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में सभी रजिस्टर्ड शिक्षक, छात्र/ छात्राएं लाभ उठाएँगे. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शामली, मनीष, अमरेंद्र सिंह, दीक्षा गौतम, मनीषा दुबे और कांता का विशेष योगदान रहा।