अन्य

गौ माता के दूध के साथ समस्त अंगो का प्रत्येक जीव को मिलता है लाभ:अर्जुन सिंह

श्री श्याम गौ शाला में गौ भक्त महिला पुरूषो ने किया गौ माता व बछडे का पूजन

पण्डित राजेन्द्र दाधीच के नेतृत्व में गौ सेवा समिति व ग्रामीणो ने किया गौ शाला में पूजन

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । श्री श्याम गौ शाला के शुभारम्भ के अवसर पर सोमवार को गौ सेवा समिति के और प्रधान अर्जुन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गौ सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौ माता के दूध के साथ साथ समस्त अंगो का प्रत्येक जीव को लाभ मिलता है।इसलिए समस्त मानव जाति का धम्र हे कि गौ माता की सेवा करते रहे।पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने इस अवसर पर गौ माता का पूजन करवाते हुए कहा कि गौ माता का दूध समस्त मानव जाति अपने परिवार के लिए सेवन करती है।हम सबको चाहिये कि मूक बधिर के रूप में जीवन यापन करने वाली गौ मात की हर प्रकार से सेवा करते रहे।श्री श्याम गौ शाला सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि पालरा चौराहा,राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 जयपुर रोड अजमेर स्थित फौजी के ढाबे के सामने श्री श्याम गौ शाला का शुभारम्भ सोमवार को महिलाओ और पुरूषो के द्वारा गौ माता और बछडे का विधी विधान से पूजन करके करवाया गया और बताया कि गौ शाला की भूमि का पूजन सोमवार प्रातः काल 09.15 से प्रातः काल 10.30 बजे तक किया गया। पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।भक्रिस के रंगारंग कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः काल 11.15 बजे राजगढ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि अर्जुन सिंह रावत,प्रधान प्रतिनिधी और गुलाब सिंह रावत सरपंच,पालरा के कर कमलो द्वारा श्री श्याम गौ शाला का भूमि पूजन किया जायेगा।इस अवसर पर दोपहर 12.15 से आम भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा।सोमवार को गौ शाला सेवा समिति के प्रधान अर्जुन सिंह,उप सरपंच महेन्द्र सिंह, निम्बासिंह,रामदेव,शंरू,लेखराज,हीरालाल,भगवान,लक्ष्मणसिंह,नानू ,गोविन्द ,जयसिंह, मानसिंह, ओमसेर,सरदारसिंह,सुखपाल सिंह रावत,पृथ्वी सिंह रावत,पृथ्वी राज सिंह रावत,अशोक जी सांखला सहित अनेक अन्य सेवादारो के दल और समस्त ग्रामवासी सेवाऐ प्रदान की गई।पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि गौ शाला का भूमि पूजन का दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 29 नवम्बर मंगलवार को अतिथियो के कर कमलो द्वारा भूमि पूजन किया जायेगा।समसत गा्रमवासियो ओर गौ शाला सेवा समिति के पदाधिकारियो ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गौ सेवा का लाभ लेने की अपील की है।