अपराध

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर की अगवा बच्चे की सकुशल बरामदगी


उपमहानिरीक्षक रैंज अलीगढ दीपक कुमार द्वारा की गई खुलासा करने वाली टीम के लिए 40 हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा

एस0ओ0जी0 व थाना सोरों पुलिस की टीम ने बच्चे को ग्राम राजपुर थाना बागवाला जनपद एटा से सकुशल बरामद किया
बच्चे का पिता, चाची व एक व्यक्ति ओमपाल है षडयंत्र में शामिल
अभि0 गण द्वारा बेचने के उद्देश्य से दिया था घटना को अंजाम

संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। थाना सोरों ग्राम कुमरौआ से एक बच्चा गायब होने की सूचना प्राप्त हुई इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि 26/27.11.22 की रात्रि में रीता पत्नी रविन्द्र अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी और जब उसकी आंख खुली तो उसका पुत्र ईशान उम्र करीब 3 माह उसके पास नहीं था । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मौका मुआयना किया गया था तथा घटना के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्णा व पुलिस उप महानिरीक्षक रैंज अलीगढ दीपक कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर बच्चे की सकुशल बरामदगी व घटना के अनावरण हेतु एसओजी सहित स्थानीय पुलिस की तीन टीमों का गठन किया । गठित टीमों द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों के क्रम में सर्विलांस की मदद से उक्त गायब बच्चे को बदन सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम राजपुर थाना बागवाला एटा से सकुशल बरामद किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा सन्देह व तकनिकी संसाधन के आधार पर बच्चे के पिता रविन्द्र पुत्र राजवीर के छोटे भाई बौबी की पत्नी मनी से जब कडाई से पूछताछ करने पर मनी द्वारा बताया गया कि इस पूरे घटनाक्रम में बच्चे का पिता रविन्द्र भी शामिल है । रविन्द्र ने ही अपने बच्चे ईशान को बेचने के उद्देश्य से घर से उठाकर मुझे दे दिया था । जिसे मेंने अपने ही जानकार व्यक्ति ओमपाल पुत्र सुभाषी नि0 केतुपुरा थाना जैथरा जनपद एटा की मदद से बदन सिंह ग्राम राजपुर थाना बागवाला जनपद एटा के पास पहुचा दिया था। पिता रविन्द्र ने पहले से ही बच्चे को किसी व्यक्ति से बेचने का सौदा कर रखा था अन्य लौंगो की संलिप्तता की जांच की जा रही है तथा गिरप्तार अभि0गण के विरुद्ध थाना हाजा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभि0 का विवरण-

रविन्द्र पुत्र राजवीर सिंह नि0 ग्राम कुमरौआ थाना सोरों जनपद कासगंज
मनी पत्नी बौबी नि0 ग्राम कुमरौआ थाना सोरों जनपद कासगंज
बदन सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम राजपुर थाना बागवाला जनपद एटा

पुलिस टीम-

निरीक्षक श्री गोविंद बल्लभ शर्मा थाना प्रभारी सोरों जनपद कासगंज मय टीम
निरीक्षक श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी एसओजी टीम जनपद कासगंज
निरीक्षक श्री मुकेश कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद कासगंज
है0का0 433 आशुतोष त्रिपाठी ATTF टीम जनपद कासगंज ।
का0 552 कुवंरपाल ATTF टीम जनपद कासगंज ।
का0 018 बाबू सिंह ATTF टीम जनपद कासगंज ।
का0 600 ब्रजमोहन ATTF टीम जनपद कासगंज ।
का0 गिर्राज यादव सर्विलांस टीम कासगंज
का0 दिनेश रावत सर्विलांस टीम कासगंज
का0 ज्योति कुमारी महिला थाना कासगंज
मुआ0 अवधेश कुमार एसओजी0 टीम कासगंज