अन्य

यात्री का छूटा हुआ बैग वापिस किया, यात्री ने स्टाफ का शुक्रिया अदा किया


आगरा। रेलवे स्टाफ अपने सराहनीय कार्य से यात्रियों के हितों का पूरा ध्यान रखते हैं। जिसका उदाहरण अक्सर देखने को मिलता है। गुरुवार को भी ऐसा एक वाक्य सामने आया। जिसमें एक यात्री स्नेहा जैन जो ट्रैन नम्बर 12621 के S/4 कोच मे यात्रा कर रही थीं।वह चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली तक यात्रा कर रही थी इसी दौरान एक यात्री को आगरा उतरना था भूलवश अपने सामान के साथ स्नेहा जैन का बैग भी आगरा उतार लिया बाद में उसको पता चला कि वह उसका बैग नहीं है तो उसने उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय को सुपुर्द किया।

उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा रोहित शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए यात्री के बैग में रखे कागजातों पर लिखें कांटेक्ट पर कॉल किया और बताया कि आपका बैग सुरक्षित उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा में है यात्री द्वारा उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा मे आकर अपना बैग वापस लिया बैग में एक लैपटॉप व कीमती सामान था। यात्री द्वारा रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। वाणिज्य स्टाफ द्वारा यात्री को बैग सुपुर्द कर अतिथि देवो भवःका संदेश दिय यात्री ने अपना खोया हुआ सामान पाकर ख़ुशी महसूस की और रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।