अन्य

विश्व एड्स दिवस पर निकली एफएच मेडिकल कॉलेज से जागरूक संदेश रैली

आगरा, विश्व एड्स दिवस पर शहर की आम जनता जागरूक करने के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज द्वारा जागरूक संदेश रैली मेडिकल कॉलेज के वाइस चैयरमेन मोहम्मद जीशान के नेतृत्व में निकाली गई,
रैली का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के चैयरमेन डॉक्टर जावेद अनवर वारसी एवं प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया।
जागरूक संदेश रैली राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए एत्मादपुर में पहुंची। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एड्स से बचाव व उसके लक्षण से संबंधित पोस्टर लिए चल रहे थे। रैली के माध्यम से लोगो को एड्स के प्रति जागरूक किया गया , उनको सन्देश दिया गया कि अगर आपको एड्स के लक्षण दिखे या महसूस हो तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही बताया गया कि एड्स छुआछूत बीमारी नहीं है, इसलिए इससे संक्रमित मरीज से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें।


रैली में एफएच मेडिकल कॉलेज, एफएच नर्सिंग कॉलेज, एफएच पैरामेडिकल कॉलेज, आरबी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की सहभागिता रही। रैली में डॉक्टर पंचशील शर्मा, डॉक्टर अमरवीर मेहता, डॉक्टर अनुज वैश्य, डॉक्टर अली आमिर, डॉक्टर एसएस गुप्ता, डॉक्टर जावेद, डॉक्टर अवनीश सक्सैना, डॉक्टर सोनिया भट्ट, डॉक्टर शहराज फिरोज, डॉक्टर राजीव निषाद, डॉक्टर प्रियांगी सिंह, डॉक्टर संजीव आनंद, प्रभाकर चौधरी, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।