अन्य

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में तीन दिवसीय रंगा-रंग युवा महोत्सव 2022 का आगाज़

  आगरा,  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी तीन दिवसीय रंगा-रंग युवा महोत्सव 2022 का आगाज़  किया गया । ये कार्यक्रम 3 दिसंबर 2022 तक चलेगा । आज पहले दिन विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रोफ आशु रानी की अध्य्क्षता में सुबह 10:00  बजे जे पी सभागार खंदारी परिसर में महोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआ, जिसको ललित कला संस्थान के शिक्षक पंडित देवाशीष गांगुली तथा छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया ।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रोफेसर मोहम्मद अरशद द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और कहा की इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओ के सम्पूर्ण विकास में मदद मिलती है एवं उनकी छिपी हुई क्षमता सामने आती जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है । प्रो. मोहम्मद अरशद ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम चार अलग अलग जगह चलेंगे जिसमे जयप्रकाश नारायण सभागार, सेठ पदम चंद जैन संस्थान, स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज और दाऊ दयाल संस्थान है ।
प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा द्वारा सभी को बधाई देते हुए कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हॉलिस्टिक डेवलपमेंट की बात की गई है. तो इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओ का व्यक्तित्व विकास होता है इस तरह की कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है । आप सभी स्टूडेंट्स इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस विश्वविद्यालय का नाम और ऊँचा करें  ।
विश्वविद्यालय के वरिष्ट प्रोफेसर. एवं विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रो. सुगम आनंद जी ने कहा की विश्वविद्यालय का यह उत्सव वर्षों से होता रहा है और यहाँ मैंने एक से एक प्रतिभा को निकलते हुए देखा है. अध्ययन और ज्ञानार्जन के अतिरिक्त जितनी  भी योग्यता, विशेषता एक विद्यार्थी में होती वह उभरकर इन प्रतियोगिताओं में सामने आती है. निश्चय ही हमारे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का एक अभिन्न अंग है.
अध्यक्षीय भाषण विश्वविद्यालय की मा. कुलपति प्रोफ आशु रानी जी द्वारा दिया गया. सबसे पहले उन्होंने सभी बच्चो को बधाई दी और कहा की युवा महोत्सव छात्रों का महोत्सव है सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. विश्वविद्यालय के हर काम में आप आगे आइए आप आगे बढ़े समितियों में रहिए. विश्वविद्यालय का कोई भी कार्यक्रम हो छात्रों की काम करने में सहभागिता जरुर होनी चाहिए. विश्वविद्यालय में हमको छात्रों की हर खूबी को और उसके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लेकर आना है, साथ ही उन्होंने कहा की आप हम जब मिलकर साथ कोई भी कार्य करेंगे तो किसी भी परिस्थिति में  हम अपने आगरा विश्वविद्यालय को ऊंचा ले जाएंगे। अंत में उन्होंने कहा की कई विश्वविद्यालयों की जननी यह विश्वविद्यालय रहा है. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जो प्रतिभाओं का भंडार है वह इतना है कि हम भारतवर्ष में भी किसी स्तर पर उसका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विन्नी जैन द्वारा किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालयों के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह  द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम में मंचासीन रहे मा. कुलपति प्रोफेसर आशु रानी , कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रोफेसर सुगम आनंद,  प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रोफेसर मोहम्मद अरशद, सहायक अधिष्ठाता प्रोफेसर रणवीर सिंह, प्रोफेसर रजनीश अग्निहोत्री, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश. कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर संजीव कुमार,  प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर अचला गक्खड़, प्रोफेसर ब्रजेश रावत, प्रोफेसर संतोष विहारी, प्रोफेसर विनिता सिंह, प्रोफेसर बिंदुशेखर, प्रोफेसर मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रोफेसर यू सी शर्मा, आदि.
शास्त्रीय गायन, एकल शास्त्रीय वादन (स्वर व ताल वाद्य), एकल शास्त्रीय नृत्य एवं पश्चिम गायन (समूह व एकल) प्रतियोगिता का आयोजन जयप्रकाश नारायण सभागार मे हुआ। युवा समारोह के प्रथम दिन की सर्वप्रथम प्रतियोगिता शास्त्रीय गायन के निर्णायक मंडल में श्री गजेंद्र सिंह और श्री गौतम तिवारी थे। जिसमे प्रथम विजेता आगरा कॉलेज के लवेश अग्रवाल, दुसरे स्थान पर अग्रवाल ललित कला संस्थान के परस कुमार और तीसरे स्थान पर के आर पी जी कॉलेज की निष्ट नंदी रहीं.
एकल शास्त्रीय स्वर वादन के निर्णायकगण में श्री रघुनाथ रघुवंशी एवं श्रीमती ऋतु तिवारी रहें. जिसमे प्रथम विजेता आर बी एस कॉलेज के वंदन , दुसरे स्थान पर बी एस ए कॉलेज के आशीष कुमार और तीसरे स्थान पर आगरा कॉलेज के हार्दिक राघवंश रहे और एकल शास्त्रीय ताल वादन में श्री मधुकर चतुर्वेदी एवं श्री भानु प्रताप सिंह ने निर्णायक गण की भूमिका निभाई।  जिसमे प्रथम विजेता आर बी एस कॉलेज के विशाल, दुसरे स्थान पर आगरा कॉलेज के गौरव माहोर और तीसरे स्थान पर सृष्टि कौशिक रहीं.
 शास्त्रीय नृत्य एकल में निर्णायक रहें श्रीमती रौशनी, श्री तापोश गिरी एवं श्री अजीत सिंह। जिसमे प्रथम स्थान पर उर्वशी शर्मा आगरा कॉलेज से, दुसरे स्थान पर रिया शर्मा आर बी एस कॉलेज और तीसरे स्थान पर पूजा अग्रहरि ललित कला संस्थान से रहीं.
पश्चिम गायन समूह प्रतियोगिता के निर्णायक रहें डॉ. क्रिस्टी के लाल और श्री गजेन्द्र सिंह । जिसमे प्रथम स्थान पर संत जोंस कॉलेज, दुसरे स्थान पर आर बी एस कॉलेज और तीसरे स्थान पर ललित कला संस्थान से रहा.
पश्चिम गायन एकल प्रतियोगिता के निर्णायक रहें डॉ. क्रिस्टी. के. लाल और श्री गजेन्द्र सिंह । जिसमे प्रथम स्थान पर ललित कला संस्थान के सात्विक गौर, दुसरे स्थान पर हर्षिता कुशवाहा आर बी एस कॉलेज और तीसरे स्थान पर बैकुंठी देवी कन्या महाविधालय की कृतिका यादव रहीं.
सभागार में प्रतिभागियों ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।
विचार गोष्ठी एवं वाक प्रतोयोगीता का आयोजन सेठ पदम् चंद जैन संस्थान हुआ। विचार गोष्टी के निर्णायक थे प्रो रजानंद झा और श्री आशीष शुक्ला। इस विचार गोष्ठी प्रतियोगिता में आर०बी०एस० कॉलेज आगरा की अमनदीप कौर प्रथम, सेन्ट जॉन्स कॉलेज आगरा के विशाल दुबे द्वितीय तथा बैकुन्ठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा की शीतल तृतीय स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में वाक प्रतियोगिता में बी०एस०ए० कॉलेज मथुरा के वंशिका शर्मा प्रथम स्थान, आगरा कॉलेज आगरा की परी शर्मा द्वितीय, सेन्ट जोन्स कॉलेज आगरा के विशाल दुबे तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में डॉ० ब्रजराज सिंह, डॉ० आनन्द राय एवं डॉ० प्रेमशंकर सिंह थे। संस्थान की उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निदेशक डॉ० अतुल माथुर , डॉ. सीमा सिंह डॉ. स्वेता चौधरी, डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ० स्वाती माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. वर्षा गोयल, डॉ. जाग्रती असीजा, मुकल, दीपांशु, पुलकित अरोरा, रिताक्षी, तुषार, शिवानी अंकुर,  नवीन, राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा।
स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ में पेंटिंग, कोलाज एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक थीं डॉ सरोज सिंह, डॉ साधना भार्गव एवं डॉ रागिनी राय। कोलाज प्रतियोगिता में डॉ अश्विनी शर्मा और डॉ पूनम ज़ाकिर रहे एवं पोस्टर निर्माण में डॉ साधना सिंह और डॉ सरोज भार्गव निर्णायक रहे।
दाऊ दयाल संस्थान में क्विज़ (लिखित) एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे निर्णायक के रूप में डॉ प्रेम शंकर सिंह, डॉ आनंद राय, और डॉ ब्रजराज सिंह रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर मोहम्मद अरशद और उनकी टीम द्वारा ये तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कल दिनाक 2 दिसम्बर २०२२ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालयके युवा महोत्सव का दूसरा दिन भी रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिता कराई जाएँगी. जो इस प्रकार है:-
• जयप्रकाश सभागार में सुगम गायन (एकल), लोक गायन (एकल) , माइम, अभिनय (एकल) और मिमिक्री का अयोजन किया जायेगा।
• सेठ पदम् चंद जैन संस्थान में हिंदी वाद विवाद एवं काव्य पाठ का आयोजन होगा।
• स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ में स्पॉट फोटोग्राफी, कार्टूनिंग और क्ले मॉडलिंग का आयोजन किया जायेगा।
• दाऊ दयाल संस्थान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।