अन्य

जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश का प्रयास :बांदा भी बन गया अब “पानी दार”


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के प्रयास से अब बांदा पानीदार बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां जल जीवन मिशन से संचालित दो हजार करोड़ की ‘हर घर नल’, परियोजना का ट्रायल शुरू हो गया है। अमलीकौर पेयजल योजना से ट्यूबवेल से 26 गांवों के 10 हजार से अधिक परिवारों को नलों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। नदी से 191 गांवों में पानी आपूर्ति का काम दिसंबर में पूरा हो जाऐगा। है। खटान पेयजल योजना का ट्रायल होना शेष है। यहां के 374 गांवों में नदी से जलापूर्ति की जानी है।


जल शक्ति राज्य मंत्री नें यह जानकारी रविवार को यहां अनौपचारिक मुलाकात में दी। बताया कि जल जीवन मिशन से संचालित ‘हर घर नल’, परियोजना में जिले की अमलीकौर पेयजल योजना के तहत 217 गांवों के 74 हजार 700 परिवारों को भूमिगत व नदी आधारित नल से शुद्ध पानी आपूर्ति की किया जाना है। भूमिगत जलापूर्ति के माध्यम से 26 गांवों के 10 हजार परिवारों को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके अलावा यमुना नदी से प्रतिदिन 106 एमएलडी पानी की आपूर्ति करके तिंदवारी, बड़ोखर, बबेरू, जसपुरा के 191 गांवों में 64 हजार 700 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है, लेकिन अभी नदी आधारित जलापूर्ति का काम अटका हुआ है।


जलशक्ति मंत्री निषादनें इसी क्रम में जानकारी दी कि खटान पेयजल योजना के तहत यमुना नदी से प्रतिदिन 156 एमएलडी शुद्ध पानी की आपूर्ति कर कमासिन, बिसंडा, महुआ व नरैनी 374 गांवों के 1,43667 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। यहां पर अभी ट्रायल होना शेष है। विभाग ने दावा किया कि 10,000 से अधिक घरों में नल का कनेक्शन कर 15 गांवों में जलापूर्ति का जल्द ट्रायल शुरू होगा।


जल शक्ति मंत्री रामकेश नें बताया कि अमलीकौर पेजयल योजना के तहत 217 गांवों में 2159.851 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है। 77 हजार 414 किलोमीटर बिछा दी गई है। खटान पेयजल योजना के तहत 374 गांवों में 3696.78 किलो मीटर पाइप लाइन में से 1580 किलो मीटर बिछा दी गई है।इस प्रकार बांदा जिला हर घर नल जल योजना से संतृप्त हो जायेगा।