आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के इतिहास एवं संस्कृति विभाग तथा रोटरी क्लब ऑफ आगरा के संयुक्त तत्वावधान में कन्याश्री कार्यक्रम का आयोजन रविवार हुआ, जिसमें ई टेबलेट का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम में कन्याश्री 2.0 में लाभार्थी निधि, वर्षा, मधु, विधि तथा देविश को टेबलेट वितरण का लाभ प्राप्त हुआ ।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिडटाउन तथा इतिहास एवम संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कन्याश्री कार्यक्रम संस्कृति भवन आगरा में 4 दिसंबर को संम्पन्न हुआ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बी डी शुक्ला , अमित शर्मा ,रोटरी क्लब अध्यक्ष रवि अग्रवाल , सचिव दीपक प्रह्लाद अग्रवाल ने इस अवसर पर लाभार्थी कन्याओं एवं क्लब द्वारा आयोजित परीक्षा में सहभागी कन्याओं को संबोधित किया तथा विजयी कन्याओं को ई टेबलेट वितरित किए अग्रवाल ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशंस के सौजन्य से कन्याओं को उनकी रुचि के अनुसार पुस्तकें भी वितरित की गई।
अपने उदगार प्रस्तुत करते हुए प्रोफेसर शुक्ला ने कन्याओं के उज्जवल भविष्य हेतु कुछ गुण मंत्र साझा किए कन्याओं के अभिभावको ने रोटरी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा समाज सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा करी रोटेरियन कपिल अग्रवाल , अशोक बंसल ,अनिल अग्रवाल , अमूल्य लक्कड़ आदि भी उपस्थित रहे। रोटेरियन निहाल सिंह जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विभाग की ओर से प्रफ़ेसर सुगम आनंद , डा अमित शर्मा, डा हेमंत कुमार आदि ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।