अन्य

बाबा साहब को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज/सिढ़पुरा। भारत के संविधान निर्माता करोङो दलितों के मसीहा,कानून के मंत्री,वोट का अधिकार दिलाने वाले मजदूरों को 12 घंटे से 8 घंटे काम करने का हक दिलाने बाले,महानअर्थ शास्त्री महिलाओं के मसीहा बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम धुमरी रोड अबाजका कार्यालय सिढ़पुरा पर किया गया जिसमें पूर्व चेयरमैन चोखे लाल द्वारा बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। साथ ही साथ पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर पाल सिंह ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर अपने विचार व्यक्त किए आवाज का जिलाध्यक्ष रतन प्रकाश ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा हम सब लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब हम बाबा साहेब के बिचारों को जनजन तक पहुंचाने का काम करते हुए शिक्षित संघर्षशील तथा संगठित हो कर काम करेंगें।इस कार्यक्रम के दौरान डॉ0 प्रेम सिंह शाक्य,चोखे लाल पूर्व चैयरमैन, कुंवरपाल सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक,रतन प्रकाश,रविंद्र सिंह,गौरव कुमार,सत्य प्रकाश पाल, मुन्नी देवी,रीना,सीमा देवी,कशिश,राज,मौ0आरिफ, अभिषेक कोच,विद्याशरन,डॉ0अरविन्द भास्कर सहित कई लोग मौजूद रहे।