अंबेडकर पार्क बिजलीघर पर बाबा की प्रतिमा का किया गया माल्यार्पण
कांशीराम साहब जयंती एवं जनकल्याण समिति ने 151 उपासिकायों को बांटी गईं शॉल
आगरा। डॉ. आंबेडकर की जयंती एवं केंद्रीय भीमनगरी समारोह समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि बिजलीघर स्तिथ डॉ. आंबेडकर पार्क में समिति के पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष करतार सिंह भारतीय एड. ने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलने व आदर्शों को अपना कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
वहीं महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बाबा साहब ने सदेव जाति पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का सामान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। बेटियों को पढ़ने लिखने नही दिया जाता था, बाबा साहब ने उन्हें अधिकार दिलाए और आज बेटियां देश भर में नाम रोशन कर रहीं हैं। फिर वो चाहे किसी भी समाज की ही क्यों न हों।
करतार सिंह भारतीय एड. धर्मेंद्र सोनी, श्याम जरारी, राकेश राज, राजू पंडित, आशीष प्रिंस, मुकेश कल्याण, केसी आनंद, वीरेंद्र कुमार, डॉ. मुन्ना लाल भारतीय, मनोज केमकर, वोहरन सिंह, वीर सिंह कोरवाल, राकेश भास्कर, लता कुमारी, किरन केसरी, मीना देवी, सुधा देवी, कंचन सिंह एड मौजूद रहे।
151 उपासिकाओं को किया गया शॉल वितरण
मा. काशीराम साहब जयंती एवं जनकल्याण समिति द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया इस मौके पर 151 उपासिकाओं को शॉल वितरण की। इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अस्थि कलश के कराए गए दर्शन
बुद्ध विहार चक्कीपाट में मंगलवार को डॉक्टर अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी बाबा साहब के अस्थि कलश के दर्शन करवाएं गए। सुबह 10 बजे कलश जनता के दर्शन लिए रखा गया।