अन्य

बाबरी मस्जिद के लिए दुआ मांगी गई

आगरा ,राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी के नेतृत्व में बाबरी मस्जिद के लिए सदर भट्टी स्थित केथ वाली मस्जिद में दुआ मांगी गई,
शरीफ कुरैशी ने कहा वर्ष प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद के शहीद होने पर मुसलमान मंटोला तिराहे पर नमाज अदा करते थे, लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जिला प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए मंटोला तिराहे पर होने वाली नमाज को निरस्त करते हुए केथ वाली मस्जिद में नमाज अदा की देश प्रदेश और सुलहकुल नगरी आगरा का माहौल खराब करने वाले अवाछनीय तत्वों की मानसिकता दूर करने की दुआ करने के बाद मथुरा और आगरा मंडल के अन्य जिलों में शांति तथा भाईचारा काम करने की दुआ मांगी गई ,मस्जिद के इमाम याहया खान ने दुआ कराई ,
राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अदनान कुरैशी ने कहा कुछ संप्रदायिक लोग अब मथुरा की बारी कहकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना व देश प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ,
इस मौके पर डॉ सिराज कुरैशी शरीफ काले भाई अदनान कुरेशी हाजी पप्पू हाजी आबिद हाजी मुन्ना हाजी बब्बू मोहम्मद सलीम मोहम्मद आरिफ एडवोकेट नोकेश आलम मतीन कुरेशी गुड्डू भाई मोहम्मद फरहान शालू खास तौर मौजूद रहे