अन्य

बाल संरक्षण समिति की ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई

संवाद – नूरुल इस्लाम

शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाए

सहावर।ब्लॉक बाल संरक्षण समिति द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई जिसमें बताया गया ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाए जिनके परिवार के माता या पिता की मार्च 2020 के बाद आकस्मिक मृत्यु हुई हो उनके परिवार के दो बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम हो उन्हे सहायता दी जाएगी। गांव गांव वार्ड मोहल्ले में बैठक किए जाने साथ ही जरूरतमंदों को चिह्नित किए जाने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। खंड विकास अधिकारी राजकुमार कुमार सिंह ने बताया कि कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें कराई जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र बच्चे, अनाथ बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद बालक बालिकाओं का चयन किया जाए। ग्राम स्तर पर किसी भी बालक बालिका एवं महिलाओं का किसी प्रकार से शोषण न हो। संरक्षण अधिकारी ललितेष चौहान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं बाल संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्हों ने कहा कि बेटी को सुरक्षित रखने के लिये बेटियों के साथ साथ बेटों को संस्कार देना होगा। माताएं बेटों में महिलाओं के प्रति सम्मान का बीजारोपण करें।पांच साल तक के सभी बच्चों को टीकाकरण कराने व आयरन की कमी को दूर करने के लिए दवा जरूर दिलाएं टीकाकरण का विशेष अभियान जनवरी,फरवरी,मार्च में बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं इस दौरान 1098 चाइल्ड लाइन, 112, 1090, 100, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबरो की भी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई।

बाल परियोजना अधिकारी रेखा शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि अपने क्षेत्र के 18 साल तक के बच्चों की पूर्ण जानकारी बैठक में अवगत कराएं और जरूरतमंद को शासन का हर लाभ उनको दिलाएं। इस दौरान डॉ नवेद अख्तर, डॉ शिशिर प्रताप सिंह,वेदराम खण्ड शिक्षा अधिकारी,नूरूल इस्लाम लईक अहमद समिति के सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।