अन्य

पटटों हेतु आवेदन करने वाले व्यापारियो को लीज समस्या समाधान करके पटटे जारी होःलक्ष्मण टेकवानी

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में लीज होल्डर व्यापारियो ने बताई अपनी समस्या

अजमेर । अजमेर शहर के नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकारण के अनेक व्यापारियो ने राजस्थान सरकार की प्रशासन शहरो के संग योजना के अन्तर्गत लोगो को राहत प्रदान करते हुए पटटे जारी करने की योजना के अन्तर्गत अपने अपने लीज और किरायेदारी के प्रतिष्ठानो व दुकानो के नियमन हेतु आवेदन करने के बावजूद आज तक पटटे जारी नही किय जा रहे है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के साथ संयुक्त बैठक मे महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी व अन्य पदाधिकारियो को अनेक व्यापारियो ने बताया कि लीज अवधि की समस्या को जिला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर समाधान नही किये जाने के कारण व्यापारियो को पिछले लगभग दो साल से आवेदन करने के बावजूद पटटे प्रदान नही किये जा रहे है।

गांधी बाजार के सचिव लक्ष्मण टेकवानी,मोतीराम,विजय टेकवानी,देवेन्द्र जादम,किशोर कुमार एवं अन्य ने बताया कि पटअे जारी नही किये जाने से व्यापारियो को अपने अपने प्रतिष्ठानो और दुकानो में आधुनिक तरीके से परिवर्तन करवाने की भी समस्या हो रही है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल,संरक्षक ओम प्रकाश टांक,संतोष बर्मन,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी,रणवीर सैनी,राजेन्द्र कुमार मूरजानी,कमल अभिचन्दानी,बंटी भार्गव,शिव कुमार भागवानी,हरीश भागवानी,सुनील टिलवानी,बिलाल भाई,दिनेश कौरानी,नीरज नन्दा,उमेश गिदवानी सहित अन्य ने समभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिलाधीश अंशदीप,अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अक्षय गोदारा,अतिरिक्त जिलाधीश शहर भावना गर्ग और नगर निगम के आयुक्त व स्मार्ट सिटी अजमेर के अतिरिक्त प्रोजेक्ट चेयरमेन सुशील कुमार से व्यापारियो की लीज अवधि की समस्रूा का शीध्र से शीध्र सरकार स्तर पर भी हो तो समाधान करवाकर पटटे जारी करने की व्यवस्था करे।